नमामि गंगे में खोदी गई सड़क को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

0
216

अवधनामा संवाददाता

भरुआ सुमेरपुर। ग्राम पंचायत बण्डा में नमामि गंगे योजना के ठेकेदार की मनमानी से त्रस्त ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करके समस्याओं का ज्ञापन प्रधान को सौंपकर मुख्य सड़क बनवाने की मांग की है।
नमामि गंगे योजना की पाइपलाइन बिछाने के लिए ठेकेदार ने ग्राम पंचायत की मुख्य सड़क को ध्वस्त कर दिया है। इससे घरों में निकलने वाला गंदा पानी रास्ते में भर रहा है और आवागमन में ग्रामीणों को मुसीबतें हो रही है। ग्रामीणों ने खराब सडक को लेकर सोमवार को प्रदर्शन करते हुए प्रधान प्रतिनिधि महेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपकर मुख्य मार्ग बनवाने की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर समय रहते सड़क मार्ग को दुरस्त नहीं किया गया तो वह पंचायत में होने वाले सरकारी कार्यक्रमों का बहिष्कार करेंगे।
ज्ञापन देने वालों में रहीम खान, अल्ली खान, नवाब खान, हरिप्रसाद प्रजापति, मूल्लू यादव, अरुण कुमार गुप्ता, नवाब सिंह, प्रभु दयाल धुरिया, संतराम सविता आदि शामिल रहे। ग्राम प्रधान ने ठेकेदार को सड़क बनवाने के लिए पत्राचार किया है। साथ ही ग्रामीणों की समस्या से एडीएम नमामि गंगे को पत्र भेजकर अवगत कराया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here