अवधनामा संवाददाता
गोरखपुर । गोला क्षेत्र में मानक विहीन बन रही तिलसर – बड़गो सड़क मार्ग को लेकर ग्रामीणों ने सड़क पर खड़े होकर धरना प्रदर्शन करते हुए जांच की मांग किया।
तिलसर – बड़गों सड़क मार्ग का तिलसर के तरफ से मरम्मत का कार्य तेजी से चल रहा है। जिसको लेकर क्षेत्र के लोगों में खुशी है। लेकिन मानक विहीन बन रही सड़क को लेकर लोगों में आक्रोश हैं। इस मार्ग पर स्थित गडरी के आक्रोशित मुस्तकीम, नीरज, जनार्दन, कालीचरण, रामचन्द्र, प्रभुनाथ, नितेश, आशीष ओझा, बालेंदु दूबे, प्रह्लाद सिंह आदि ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन करते हुए उच्च अधिकारियों से मानक विहीन बन रही इस इस सड़क की जांच की मांग किया है। इन लोगों का कहना है कि यह सड़क 10 वर्षों से एक दम खराब है। इस पर लोग जाने से कतराते हैं। किसी तरह सड़क की मरम्मत शुरू हुआ तो ठेकेदार द्वारा न सड़क को सही ढंग से गड्ढा मुक्त किया जा रहा है न तो सही ढंग से कोलतार गिराकर लेपन ही किया जा रहा है। जिसके कारण शीघ्र गिट्टियां उखड़ने लगेगी। इस लिए इसकी जांच आवश्यक हो गई है।