अवधनामा संवाददाता
ग्राम प्रधान के विरुद्ध जमकर की नारेबाजी
सफाई न होने पर दी आंदोलन की चेतावनी
जौनपुर (केराकत) थानागद्दी गांव में नाली की सफाई न होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन व ग्राम प्रधान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। चेतावनी दी कि यदि शीघ्र नालियों की सफाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
पांच हज़ार से ज्यादा आबादी वाले थानागद्दी बाज़ार मे पूरे बाज़ार और ग्रामीण इलाको के घरों का पानी निकलने वाली मुख्य नाली की सफाई कई साल से नहीं है। जिससे नाली पुरी तरह पट गई है। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि गांव में नियमित साफ सफाई न होने से नालियां पूरी तरह से जाम हो गई हैं। स्थिति यह है कि नालियां पटी होने से नाबदान का पानी ओवरफ्लो होकर गलियों में बह रहा है। इसके अलावा गंदे पानी से उठ रही दुर्गंध से जीना मुहाल हो गया है।
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि सफाई के लिए कई बार ग्राम प्रधान रामाकांत मौर्य से शिकायत की गई लेकिन आज तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। कहना है कि अगर इस समस्या का जल्द से जल्द निराकरण नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में रेनू, शांति, मीरा, निशा, मरजादी, तारा, चिंता रेखा, बलिराम, मुरारी, हांशु,, सतीश हरिश लाल, भैया लाल, भानु नरेन्द्र आदि शामिल रहे।
फोटो सांख्या 1
Also read