कोविड-19 से बचाव के लिए ग्रामीणों को किया गया जागरूक

0
72

 

Villagers made aware to protect from Kovid-19

अवधनामा संवाददाता

अतरौलिया /आजमगढ़। (Atraulia / Azamgarh.) कोविड-19 निगरानी समिति के सदस्यों द्वारा लोगों को किया गया जागरूक। बता दें कि निगरानी समिति की एक बैठक ग्राम पंचायत ध्यानीपुर में  नवनिर्वाचित प्रधान पुत्र केके यादव के नेतृत्व में की गई ,जहां पर ग्रामीण लोगों को जागरूकता के क्रम में कोविड-19 से बचाव के लिए जागरूक किया गया। इसी क्रम में अंत पुर, सेनपुर ,जोगीपुर, सीपाल पट्टी, चतुर पुर मघईपट्टी ,महंगूपुर धाहर, सहित कई गांव में निगरानी समिति द्वारा बैठक कर लोगों को जागरूक किया गया। खंड विकास अधिकारी विनोद कुमार बिंद ने बताया कि पूरे ब्लॉक क्षेत्र में 61 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। निगरानी समितियों द्वारा गांव गांव जाकर जागरूकता एवं व्यक्तिगत स्वच्छता सुनिश्चित कराई जा रही है और निगरानी समिति के सदस्यों द्वारा गांव वासियों को जैसे 60 वर्ष के ऊपर के बुजुर्ग तथा गर्भवती महिलाओं को विशेष ध्यान दिया जा रहा है ।बाहर से आए हुए व्यक्तियों की होम कोरंटाइन में रखना ,21 दिन पूर्व होने के बाद यदि कोई लक्षण दिखाई नहीं देता तो उन्हें क्वारंटाइन मुक्त करना। निगरानी समितियों के सदस्यों ने बताया कि भ्रमण के दौरान मास्क गमछा दुपट्टा आदि का प्रयोग करें। पारिवारिक सदस्य कम से कम 2 गज की दूरी बनाकर रखें। भ्रमण के पूर्व व उपरांत हाथ को अच्छी तरह साबुन से धो लें। भ्रमण के समय दरवाजे का हैंडल सेनेटाइजर करते रहे आदि विषयों पर निगरानी समितियों द्वारा विस्तार से लोगों को जानकारी दी गई।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here