हत्याकांड के खुलासे से ग्रामीणों में खुशी

0
150

अवधनामा संवाददाता

मौदहा हमीरपुर।बीते सप्ताह हुई भाई बहिन की हत्या और चोरी की घटना का पुलिस द्वारा एक सप्ताह में किए गए खुलासे को लेकर ग्रामीणों ने खुशी जताई और पुलिस कर्मियों का मुंह मीठा कराकर सम्मानित किया।
बीते छः फरवरी की रात बिंवार थाना क्षेत्र के ग्राम पारा में कृष्ण दत्त सोनी और उसकी बहिन केशकली की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी थी साथ ही घर का सामान भी अस्त व्यस्त पड़ा हुआ था जिसके बाद पुलिस ने चोरी के बाद हत्या की घटना का अनुमान लगाते हुए हत्या का जल्दी खुलासा करने की बात कही थी साथ ही पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा और एडीसी जोन प्रयागराज भानु भास्कर ने भी घटनास्थल का दौरा कर जल्द खुलासे की बात कही थी जिसके चलते पुलिस ने एस.ओ.जी.सर्विलांस सेल सहित कई अन्य टीमों का गठन कर जांच शुरू कर दी थी जिसके बाद मंगलवार की रात गांव के निकट पुलिस ने दो संदिग्धों को रोककर पूछताछ करने का प्रयास किया जिसपर एक आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग कर एक आरोपी को घायल कर दिया जबकि दूसरे आरोपी को घेरकर पकड़ लिया।जिनके पास से लूट के गहने और मृतकों के दस्तावेज और नकदी के साथ ही तमंचा और कारतूस बरामद किए गए थे।पुलिस के घटना के खुलासे को लेकर ग्रामीणों ने खुशी जताते हुए पुलिस कर्मियों को सम्मानित करने के साथ ही उनका मुंह मीठा कराया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here