ग्रामीणों ने प्रेमी युगल की मंदिर में करायी शादी

0
65

आजमगढ़। फूलपुर तहसील के मकसुदिया स्थित झारखंड महादेव मंदिर पर ग्रामीणों ने प्रेमी युगल को पकड़ कर शादी करायी। शादी के बाद प्रेमी अपनी प्रेमिका को लेकर अपने घर चला गया।

फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के बेलसिया गांव निवासी प्रियंका पुत्री रामचेत चौहान का जनपद जौनपुर अंतर्गत खुटहन थाना के पनौली गांव निवासी विकेश वर्मा पुत्र मदन चंद वर्मा के साथ काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बुधवार को विकेश अपनी प्रेमिका से मिलने मकसुदिया गांव पहुँचा था।  इस बीच प्रेमी युगल को एक साथ देख ग्रामीणों ने पकड़ लिया।

मौके पर गांव के लोगो बेलसिया ग्राम प्रधान इश्तियाक अहमद को बुलाया गया। देखते ही देखते काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। जौनपुर जिला के थाना खुटहन ,ग्राम पनौली निवासी   प्रेमी विकेश वर्मा के माध्यम से प्रेमी के परिजनों को बुलाया गया । दोनों पक्षों के आपसी सहमति से लोगों ने निर्णय लिया कि प्रेमी युगल की शादी करा दी जाए।

दोनों पक्षों की सहमति से फूलपुर कोतवाली के मकसुदिया स्थित  झारखंड महादेव मंदिर पर देर शाम बुधवार को शादी करायी गयी। ग्राम प्रधान अंबारी अमित जायसवाल, प्रधान फरहान , मोबीन, अजय यादव,  रामप्रीत चौहान आदि लोग  रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here