Monday, August 11, 2025
spot_img
HomeMarqueeपेड़ को मनमानी तरीके से कटवाने से प्रधान के ऊपर नराजगी जताते...

पेड़ को मनमानी तरीके से कटवाने से प्रधान के ऊपर नराजगी जताते ग्रामीण

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/करमा। विकास खण्ड करमा के ग्राम सभा पगिया का मामला जहा पे लोगो ने भारी संख्या मे प्रधान के ऊपर नाराजगी जताते हुए प्रदर्शन किया जानकारी के अनुसार आप को बता दे कि ग्राम सभा पगिया मे जल निगम के कार्य भार पिछले सालो ग्राम प्रधान के निगरानी मे चल रहा था।लेकिन सही तरिके से न चलाने के ग्रामीणों ने उच्च अधिकारीयों से शिकायत की ग्रामीणों को समय से पानी नहीं मिल पा रहा है। प्रधान हमेशा बाहर रहते हैं और ज्यादातर मोबाईल उनका स्वीच ऑफ रहता, जिससे पानी पीने के लिए ग्रामीणों को इधर उधर भटकना पड़ रहा है। ग्रामीणों के हस्तक्षेप और उच्च अधिकारीयों के संज्ञान के कारण ग्राम प्रधान असमर्थता जताते हुए इस्तीफा दे दिया उसके बाद बीडीसी प्रतिनिधि सरताज अहमद ने अपनी जिम्मेदारी से देखभाल में चला रहे थे और काफ़ी दिनों तक अच्छा चल रहा था दिनांक 27/3/2024को प्रधान द्वारा मनमानी तरिके से 20हजार रुपए मे ठेकेदार सराफत अली मुजफ्फरपुर के निवासी के रहने वाले ठेकेदार को बेच कर कटाई करने लगे ।इसका विरोध जताते हुए भाजपा मण्डल अध्यक्ष रविन्द्र बहादुर सिंह, ने करमा पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर करवाई करने की मांग की है ग्रामीणों का कहना है की जो भी लकड़ी का पैसा मिले उसी पैसा से जल निगम मे लगे बोर की मरम्मत की जाये ग्रामीणों ने शासन प्रशासन की ध्यान आकर्षित कराते हुए ठेकेदार और प्रधान के ऊपर कारवाई करने की मांग की है इस मौके भाजपा मण्डल अध्यक्ष डॉक्टर धर्मेंद्र शर्मा, मंडल महामंत्री रविन्द्र बहादुर सिंह, अनिल सिंह, रवींद्र कुमार जायसवाल, शकील मंसूरी, राजेश कुमार भारती , मुन्ना विश्वकर्मा, अतहर हुसैन, पूर्व बी डी सी पतंगी गुप्ता सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular