Tuesday, May 13, 2025
spot_img
HomeMarqueeजल जीवन मिशन के तहत ग्रामीणों ने जल दीपावली मनाई

जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीणों ने जल दीपावली मनाई

अवधनामा संवाददाता

 

सहारनपुर।। पेयजल सप्लाई शुरू होने की खुशी में जनपद के ब्लाक गंगोह क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बीराखेड़ी के ग्रामीणों ने दीपावली से तीन दिन पूर्व ही पूरे गांव को दीपों से सजाकर दीपोत्सव पर्व धूमधाम से मनाया।
हर घर जल के तहत घोषित हो चुके गाँव में दिये झिलमिलाने लगे अपने-अपने घर तक नल की सुविधा मिलने से खुश ग्रामीण बड़ी संख्या में दीपोत्सव में शामिल हुए। महिलाओं ने दीप जलाये और मिठाई बांटी तो बच्चो ने आतिशबाजी में हाथ आजमाए। यह सिलसिला पंचायत भवनो, प्राथमिक स्कूलों, समुदायिक भवनों तक दिखा। जल जीवन मिशन भारतीय महिला कल्याण एवं बाल विकास शोध संस्थान सहारनपुर ने पंचायत प्रतिनिधियों को हर घर जल के प्रतीक रूप में जल से भरा नल वाला घड़ा भेंट किया। पीने का शुद्ध पानी घरों तक मिलने की खुशी लोगो के चहेरों पर दिखाई दी। ग्रामीणों ने नल कनेक्शन के पास रंगोली सजाई। किसी ने नल के टेप को फुल की माला पहनाई और किसी ने तिलक लगाया, तो कोई घरों में नल टैप की आरती उतारी गई।
भारतीय महिला कल्याण एवं बाल विकास शोध संस्थान द्वारा ग्राम पंचायत बीराखेडी व नवाजपुर स्थित टंकी परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। दोनों ग्राम पंचायतों में स्कूली छात्रों द्वारा रैली निकाली गई और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गंगोह ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि दिनेश चौधरी, भाजपा नेता मुकेश राणा, जल निगम डी.पी.एस.यू..मेधाज से आईएसए कोर्डिनेटर अंजू, एम.आई. एस.कोर्डिनेटर सिकंदर, भारतीय महिला कल्याण एवं बाल विकास शोध संस्थान से प्रोजेक्ट मैनेजर इमरान अहमद, ब्लॉक टीम लीडर सुषमा, ब्लॉक कोर्डिनेटर सिद्धांत, अनीता, सिकंदर, नेहा, फरहा, राखी, ग्राम प्रधान चौधरी चन्द्र पाल, ग्राम प्रधान मुस्तफा, नवाजपुरा, बीडीसी सोनू चौधरी, रोहित चौधरी, हिमांशु शर्मा, संजय कोहली, राज सिंह, चौधरी ऋषिपाल, संजय सिंह, सुंदर पाल शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular