उरई (जालौन)।सड़क निर्माण कराए जाने के बाद नाली का निर्माण न होने से भभुआ गांव के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन जिम्मेदार लोग परेशानी से निजात दिलाए जाने को लेकर गंभीर नहीं हैं।
विकासखंड कदौरा के ग्राम अकोढ़ी के अंतर्गत गाँव भभुआ में सड़क का निर्माण कार्य ग्रामीणों को सुलभ आवागमन की सहूलियत के लिए कराया गया था, लेकिन सड़क के किनारे नालियों की पानी की निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण घरों का निकलने वाला पानी सड़क पर बह रहा है। जिससे जगह जगह कीचड़ की स्थिति बन गयी है। आये दिन ग्रामीण अपने दो पहिया वाहनों से फिसल कर चोटिल हो रहे है और लोगों को आवागमन में परेशानी उठाना पड़ रही है।साथ ही दूसरी तरफ गंदगी के कारण मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ रहा है। ग्रामीणों ने कई बार ग्राम प्रधान व सचिव से अपनी समस्याओं को निजात दिलाने के लिए शिकायत की लेकिन फिर भी हालात जस के तस बने हुए है।
ग्राम भभुआ में सरकारी स्कूल बना हुया है जिसके मुख्य द्वार पर भी कीचड़ और नालियों का पानी भरा हुया है। जिससे अध्ययन करने वाले छात्र छात्राओं को स्कूल जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। फिर भी जिम्मेदार चुप हैं, समस्याओ की ओर किसी का ध्यान नहीं है।
Also read