स्कूली बच्चों द्वारा पेश किया गया नाटक ग्रामीणों ने सराहा

0
19
वार्षिक उत्सव में रंगारंग कार्यक्रम की रही गूंज
महोबा । उच्च प्राथमिक विद्यालय बरा का वार्षिक समारोह विद्यालय प्रांगण में धूमधाम के साथ मनाया गया। समारोह के मौके पर छात्र छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया। समारोह में बच्चों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत की शानदार प्रस्तुति दी साथ ही लघुनाटक का भी मंचन किया। समारोह के मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने संबोधन के माध्यम से बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए।
उच्च प्राथमिक विद्यालय बरा के वार्षिक समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षाधिकारी राहुल मिश्रा विशिष्ट अतिथि अवनीश यादव खण्ड शिक्षा अधिकारी कबरई ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन किया।
विद्यालय की छात्रा नंदनी संध्या शिखा दिव्यांशी द्वारा सरस्वती वंदना वर दे वीणा वादिनी वर दे प्रस्तुत किया गया। तो वहीं छात्रा वर्षा, पायल, आसिका, शिवानी द्वारा आए हुए अतिथि के लिए शत शत साहब को हमारा अभिनंदन स्वागत गीत की बेहतरीन प्रस्तुति दी गई। विद्यालय की बच्चियों द्वारा महारानी लक्ष्मीबाई पर आधरित एक लघु नाटिका मणिकर्णिका का मंचन किया गया जिसको दर्शकों द्वारा खूब प्रशंशा की गई। महारानी लक्ष्मीबाई का अभिनय विद्यालय की छात्रा नंदिनी नामदेव द्वारा किया गया। बसंती गीत बगर बगर बीथिन्ह बिच बगरो बसंत आज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यालय वह स्थान है, जहां बच्चों का सर्वज्ञ विकास होता है यहां के बच्चों की प्रतिभा को देखकर लगता है कि बेसिक शिक्षा के स्कूली बच्चों में असीम प्रतिभा है। बस जरूरत है उनको उचित मंच प्रदान करने की, जिसकी जिम्मेदारी हमारे साथ साथ सभी शिक्षकों की है। जिससे बच्चों को सही मार्ग दर्शन देकर उनकी प्रतिभाओं को और निखारा जाए। बीएसए और खण्ड शिक्षाधिकारी द्वारा कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को पुरुस्कृत किया गया।
अंत में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका आभा मिश्रा द्वारा अतिथियों और मौजूद लोगों का आभार व्यक्त किया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान मलखान तिवारी, जगदीश पाठक कुलदीप तिवारी राजेश्वरी द्विवेदी मोहित सिंह व ब्लॉक के अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शानदार संचालन जयनारायण तिवारी द्वारा किया गया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here