बैंक कैशियर पर वाउचर फेंक दुर्व्यवहार करने से ग्रामीणों में आक्रोश

0
153

अवधानामा संवाददाता

सरीला (हमीरपुर)- क्षेत्र के हरसुंडी गांव के ग्रामीणों ने जलालपुर में स्थित आर्यावर्त बैंक के कैशियर के ऊपर वाउचर फेंक दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने क्षेत्रीय प्रबंधक को बैंक कैशियर के विरुद्ध शिकायती पत्र दिया है।
हरसुंडी गांव निवासी शिवपाल, राजा करन, मनीराम, परमेश्वरी दयाल, चंद्रपाल, अयोध्या, राधे श्याम, नवल किशोर ने बताया कि क्षेत्र के ग्रामीण आर्यावर्त बैंक जलालपुर में स्थित है। जिसमें ग्रामीणों का खाता संचालित है। बताया कि खाते में डले रुपए निकालने के लिए जब खाता धारक आर्यावर्त बैंक जलालपुर जाते हैं। तो वहां पर तैनात कैशियर द्वारा वाउचर को फेंक दिया जाता है। कैशियर कहता है कि वाउचर में फिक्स रुपए भरिए। फुटकर कैश नहीं है। यह हलवा देकर बैंक से भगा दिया जाता है। कुछ खाताधारक ऐसे हैं जो एनपीए हो गए हैं। एनपीए खाताधारकों का रुपया नहीं निकालते हैं। आरोप लगाया कि रुपए के लेन-देन की बात होती है तो दस हजार रुपए में दो हजार रुपए कमीशन काटकर आठ हजार रुपए खाताधारक को दे दिए जाते हैं। इस संबंध में बैंक मेनेजर सज्जन कुमार ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here