हजपुरा, अम्बेडकरनगर सरकार किसानों के उत्थान के लिए तमाम नई-नई योजनाएं लेकर आ रही है,लेकिन धरातल पर इसका कुछ खास असर देखने को नहीं मिल पा रहा। किसान आए दिन अपनी छोटी-मोटी जरूरत के लिए परेशान होकर इधर-उधर अधिकारियों के चक्कर लगाते हैं, लेकिन उनकी परेशानी सुनने वाला कोई नहीं है।
जलालपुर तहसील क्षेत्र के गोलपुर वाहरजवा से सकरा,गौरा मोहम्मदपुर, माइनर पर पुलिया निर्माण न होने से सोनगांव, बहादुरपुर, गयासपुर, कहरा सलेमपुर, आदि गांवों को जोड़ती सड़क नहर पर पुलिया ना होने बेकार साबित हो रही है।जिसकी वजह से ग्रामीण और किसानों को कृषि व अन्य कार्य के लिए एक दो किलोमीटर ज्यादा घूम कर आना जाना पड़ता है। जिससे किसानो की उत्पादन लागत काफी प्रभाव पड़ता है।
जिससे ग्रामीण और क्षेत्रीय किसान ,चंद्रेश वर्मा,लालमन वर्मा,कपिल देव वर्मा, अरुण वर्मा, संदीप शर्मा, कमलाकर सियाराम यादव,राजेश वर्मा, आदि लोगों ने जिला अधिकारी से माइनर पे पुलिया निर्माण कराने की मांग की है। जिससे तमाम किसानों और ग्रामीणों को खेती संबंधी कार्य करने व आवागमन के लिए कठिनाई का सामना न करना पड़े, और खेती से कुछ मुनाफा भी कमा सके।