ग्रामीण ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

0
206

 

अवधनामा संवाददाता

लखीमपुर खीरी। ईसानगर थाना क्षेत्र के ओझावा गांव में एक ग्रामीण ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव कुछ देर बाद पेड़ से लटकता हुआ देखा गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ईसानगर थाना क्षेत्र के ओझावा निवासी 55 वर्षीय छैलू का शव गांव के पास एक बाग में संदिग्ध अवस्था में पेड़ से लटकता हुआ देखा गया। शव देखे जाने की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए लखीमपुर भेजा। मृतक के बेटे अमित कुमार ने बताया कि उनके पिता का विवाद घर के पास रहने वाले राजेश कुमार और राजेंद्र चौहान से तीन दिन पहले हुआ था। परिवार के सभी पुरुष लखनऊ में रहकर काम करते हैं। बेटे ने अपने पड़ोसी राजेश कुमार और राजेंद्र चौहान पर हत्या का आरोप लगाया है पोस्टमार्टम के बाद आरोपियों के खिलाफ तहरीर देने की बात कही है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here