हमीरपुर/राठ। जल संरक्षण, वृक्षारोपण और सड़क सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मंगलवार को चित्रगुप्त इंटर कॉलेज राठ में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता चित्रकूटधाम मंडल बांदा के आयुक्त अजीत कुमार ने की।
कार्यक्रम का केंद्रीय संदेश था— “गांव का पानी गांव में और खेत का पानी खेत में”, जो जल संसाधनों के संरक्षण और सदुपयोग को लेकर गंभीर प्रयासों की आवश्यकता को रेखांकित करता है।
गोष्ठी में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों ने अपनी विभागीय प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की और जल संचयन, वृक्षारोपण तथा सड़क सुरक्षा को लेकर विचार साझा किए।
आयुक्त अजीत कुमार ने उपस्थित जनसमुदाय से अपील की कि पानी की हर एक बूंद को बचाना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने सुझाव दिया कि खेतों की मेड़ पर वृक्षारोपण किया जाए, जिससे जल का संरक्षण और हरियाली दोनों को बढ़ावा मिले। साथ ही सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए स्वयं का और दूसरों का जीवन सुरक्षित रखने पर बल दिया।
एआरटीओ अभिताभ राय ने कहा कि यातायात नियमों की अवहेलना न केवल खुद के लिए बल्कि दूसरों के लिए भी जानलेवा साबित हो सकती है। लोगों को चाहिए कि हेलमेट, सीट बेल्ट, स्पीड लिमिट जैसे नियमों का ईमानदारी से पालन करें।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत ने भी संबोधित करते हुए कहा कि जल संचयन, वृक्षारोपण, मेड़बंदी जैसे छोटे-छोटे प्रयास भी आने वाले समय में बड़े बदलाव का कारण बन सकते हैं। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे इन प्रयासों को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं।
कार्यक्रम में स्कूली बच्चों, स्थानीय प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजन को सफल बनाने में स्थानीय प्रशासन व शिक्षा विभाग की विशेष भूमिका रही।