आईना मंच का गांव की गलियां पुस्तक विमोचन एवं कवि सम्मेलन कार्यक्रम हुआ संपन्न

0
111

अवधनामा संवाददाता

 प्रयागराज ।  आईना साहित्यिक सांस्कृतिक एवं सामाजिक मंच प्रयागराज के तत्वावधान में आयोजित उमेश शर्मा द्वारा लिखित पुस्तक गांव की गलियां का विमोचन एवं कवि सम्मेलन कार्यक्रम राजस्व परिषद प्रयागराज के सभा कक्ष में बड़ी संख्या में उपस्थित प्रयागराज के सम्मानित कवि ,लेखक ,सायर एवं साहित्यकारों के बीच संपन्न हुआ जिसके मुख्य अतिथि माननीय न्यायमूर्ति  गौतम चौधरी उच्च न्यायालय प्रयागराज तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर माननीय न्यायाधीश जनार्दन सिंह सेवानिवृत्त,  उमेश शर्मा अधिवक्ता एवं लेखक, डॉ बालकृष्ण पांडे वरिष्ठ अधिवक्ता, संरक्षक आईना मंच एवं पूर्व सूबेदार थल सेना कारगिल युद्ध विजेता श्यामसुंदर सिंह पटेल वरिष्ठ समाजसेवी मंच पर उपस्थित रहे अध्यक्षता हर्ष नारायण शर्मा अध्यक्ष बोर्ड ऑफ रेवेन्यू प्रयागराज ने किया संचालन एवं संयोजन मंजू पांडेय महक जौनपुरी, अध्यक्ष ,आईना मंच ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर सरस्वती वंदना के साथ हुआ सरस्वती वंदना डॉ नीलिमा मिश्रा कवित्री व स्वागत गीत  रितनधरा मिश्रा कवित्री ने किया तत्पश्चात मुख्यअतिथि के कर कमलों से गांव की गलियां पुस्तक का विमोचन हुआ तत्पश्चात उपस्थित सम्मानीय कवियों ने अपनी-अपनी सुंदर रचनाएं प्रस्तुत किया और लोगों को मन मुग्ध करते हुए तालियां बजाने के लिए मजबूर किया जिसकी भूरी भूरी प्रशंसा हुई इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय न्यायमूर्ति गौतम चौधरी ने कहा कि प्रयागराज के नामचीन लेखक साहित्यकार एवं कवियों के बीच मुझे आने का अवसर मिला तथा उनकी रचनाएं सुनकर बहुत अच्छा लगा व मन प्रसन्न हुआ  कहा जाता है कि साहित्य समाज का दर्पण है उसी परिप्रेक्ष्य में देश और समाज की संस्कृति, सभ्यता ,धर्म आचरण, मानवता ,सौहार्द ,भाईचारा एकता एवं एकात्म मानववाद का सजीव चित्रण करने वाले ये कवि ,लेखक व साहित्यकार समय-समय पर समाज व सरकार को सच का आईना दिखाने का काम करते हैं तथा भारतीय संस्कृति ,परंपराओं और रीति-रिवाजों को संजोने सवारने व उसके संवाहक भी बनते हैं साथ ही समाज में फैली कुरीतियों, कमियों और बुराइयों को भी रचनाओं के माध्यम से दूर करने व उसमें सुधार लाने की बहुत बड़ी भूमिका निभाते हैं इनकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है हम सबको इससे लाभ उठाना चाहिए व देश हित एवं समाज हित के कार्यों में लगकर कार्य करना चाहिए यही इसका उद्देश्य है पुस्तक गांव की गलियां में लेखक  उमेश शर्मा ने भारतीय परिवेश का बहुत ही सुंदर वर्णन किया है जो लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगी मैं इस हेतु उन्हें बधाई देता हूं तथा कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती मंजू पांडेय महक जौनपुरी जिनका आज जन्मदिन है ऐसा जानकारी में आया उसके लिए मै उन्हें हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देता हूं साथ ही कार्यक्रम के सफल व सुंदर आयोजन के लिए आप सभी कवियों, साहित्यकारों आदि  का आभार प्रकट करता हूं व यह उम्मीद करता हूं कि ऐसे आयोजन समय-समय पर होते रहेंगे जिससे सबका भला होगा,
इसी तरह से उक्त से मिली जुली बातें अन्य वक्ताओं ने भी कहीं तथा अंत में अध्यक्षता कर रहे  हर्ष नारायण शर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन कर आभार प्रकट किया जिसकी सभी ने तालियां बजाकर स्वागत किया कार्यक्रम में शामिल प्रमुख लोगों में न्यायाधीश जनार्दन सिंह सेवानिवृत्त, हर्ष नारायण शर्मा ,डॉ बालकृष्ण पांडे, संरक्षक आईना मंच,उमेश शर्मा, श्याम सुंदर सिंह पटेल ,डॉक्टर योगेंद्र पांडे ,श्रीमती मंजू पांडे महक जौनपुरी, अध्यक्ष आईना मंच,अनिल कुमार ओझा उपाध्यक्ष आईना मंच,अनुराधा सुंदरम उपाध्यक्ष आईना मंच ,सुधीर कुमार चंद्रौल, महासचिव आईना मंच ,शंभू नाथ त्रिपाठी अंशुल ,नीलिमा मिश्रा, ललिता पाठक ,नारायणी, रेनू मिश्रा, जितेंद्र जलज, ऋतनधरा मिश्रा, उर्वशी उपाध्याय ,नीना मोहन, संतोष कुमार, पियूष मिश्रा, शिवराम उपाध्याय मतवाला, के पी गिरी आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम की सभी ने भूरी भूरी प्रशंसा किया आयोजक को धन्यवाद करते हुए सभी लोग कार्यक्रम का समापन किया

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here