राज्यपाल के निर्देश पर मुक्त विश्वविद्यालय पहुंचा गांव

0
68

Village reached the Open University on the instructions of the Governor

अवधनामा संवाददाता

मानविकी विद्या शाखा ने लिया जैतवारडीह को गोद

प्रयागराज। (Prayagraj) उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज में राज्यपाल के निर्देश पर गठित हुए महिला अध्ययन केंद्र ने गांव की ओर रुख किया है। कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह के निर्देशन में महिला अध्ययन केंद्र ने मानविकी विद्या शाखा द्वारा गोद लिए गए सोरांव विकासखंड के जैतवारडीह गांव में आज महिला सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। विश्वविद्यालय की टीम जब गांव में पहुंची तो गांव की महिलाएं एवं बच्चे उन्हें कौतूहलवश देखने लगे। जब उन्हें बताया गया कि उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय ने इस गांव को अंगीकृत करके विकास का बीड़ा उठाया है तो उनके चेहरे खुशी से चमक उठे।

महिला अध्ययन केंद्र की समन्वयक प्रोफेसर रुचि बाजपेई ने उन्हें बताया कि अब इस गांव में कैंप लगाकर यहां के लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, आत्मनिर्भरता आदि के लिए सामुदायिक एवं प्रसार कार्यों का आयोजन निरंतर किया जाएगा। इस तरह गांव की महिलाओं से घुलमिल कर उन्होंने उनकी झिझक मिटाई। महिला अध्ययन केंद्र की समन्वयक प्रोफेसर रुचि बाजपेई ने कहा कि गांव की महिलाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन तथा सामाजिक एवं आर्थिक सबलता लाने के लिए उनमें जागरूकता की एक नई मुहिम विश्वविद्यालय द्वारा शुरू की गई है। प्रो. बाजपेई ने बताया कि इस अवसर पर ग्राम प्रधान महेंद्र गिरी एवं आशा वर्कर पुष्पा श्रीवास्तव से उनकी राय लेकर स्वास्थ्य कार्यक्रमों पर विशेष जोर दिया गया। कोरोना काल में गांव की सभी महिलाओं को टीकाकरण के प्रति जागरूक किया गया। गांव की इंटरमीडिएट पास महिलाओं को विश्वविद्यालय के शैक्षिक एवं रोजगार परक कार्यक्रमों की भी जानकारी दी गई। बताया गया कि तरक्की के लिए शिक्षा का प्रचार प्रसार गांव में अति आवश्यक है। घर के आस-पास सफाई रखने तथा पालिथीन मुक्त अभियान में अपना सहयोग देने का आह्वान किया गया।

इस अवसर पर मानविकी विद्या शाखा के निदेशक डा.सत्यपाल तिवारी ने कहा कि समाज में महिला जागरूकता और बच्चों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के प्रति सजगता अत्यंत आवश्यक है। इसी उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए मानविकी विद्या शाखा ने जैतवारडीह गांव को गोद लेकर समाज में जागरूकता फैलाने का निश्चय किया है। मानविकी विद्या शाखा के निदेशक डा.सत्यपाल तिवारी को गांव वालों ने बताया कि महिला साक्षरता के लिए गांव में कोई उचित व्यवस्था नहीं है। बालिकाओं को घर से दूर पढ़ने के लिए जाना पड़ता है। साथ ही कुछ महिलाओं का यह भी कहना था कि वह स्वयं पढ़ी लिखी नहीं है फिर भी वह अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाना चाहती हैं। गांव वालों का आर्थिक रूप से स्वावलंबी होने तथा रोजगार के लिए मजदूरी और शारीरिक श्रम ही एकमात्र साधन है। गांव वालों को सरकारी योजनाओं की अल्प जानकारी थी। विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने उन्हें योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी ।

इस अवसर पर महिला अध्ययन केंद्र की सह समन्वयक डा.श्रुति एवं डा.मीरा पाल, सहायक समन्वयक डा.साधना श्रीवास्तव, प्रो. विनोद कुमार गुप्ता, डा. स्मिता अग्रवाल, डा.अब्दुल रहमान, डा.शिवेंद्र प्रताप सिंह एवं राजेश गौतम ने विश्वविद्यालय की तरफ से किए जा रहे प्रयासों से गांव वालों को अवगत कराया तथा ग्राम प्रधान महेंद्र गिरि से गांव के सामाजिक एवं आर्थिक विकास के लिए उनके सुझाव मांगे।

मीडिया प्रभारी डा. प्रभात चंद्र मिश्र ने बताया कि इस अवसर पर आसपास के कई ग्रामों के लोगों एवं ग्राम प्रधानों ने विश्वविद्यालय द्वारा शुरू की गई इस पहल की काफी सराहना की। कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल के निर्देश पर गठित महिला अध्ययन केंद्र द्वारा मानविकी विद्या शाखा के साथ प्रारंभ किए गए इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने मानविकी विद्या शाखा को अंगीकृत गांव के विकास के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए।

 

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here