अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/ब्यूरो आज बुधवार को रॉबर्ट्सगंज ब्लॉक के सभागार में ग्राम प्रधानों की मीटिंग का आयोजन किया गया
जिसमें विकास खंड अधिकारी उमेश सिंह ,ADO कृपा शंकर शुक्ला , CDPO सुजीत सिंह,JE पारस नाथ, एक्शन एड नई पहल से जिला समन्वयक निशा कुरैशी,व सहायक जिला समन्वयक मोहसिन खान उपस्थित हुए
निशा कुरैशी द्वारा सभी उपस्थित अधिकारीगण व ग्राम प्रधानो का स्वागत करते हुए मीटिंग की शुरुआत की गई
( शारदा – स्कूल हर दिन आए )को लेकर विस्तृत रूप से जानकारी दी गई
6 से 14 वर्ष वर्ग के ऐसे बच्चे जिन्हें किसी विद्यालय में नामांकित नहीं किया गया है अथवा नामांकन के उपरांत वे अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता कर सके हैं उनका चिन्हित करते हुए उनका नामांकन आयु संगत कक्षा में नामांकन कराया जाए और अन्य विद्यार्थियों के समक्ष लाने हेतु उन बच्चों को विशेष प्रशिक्षण कराने की आवश्यकता है
*16 जुलाई से हाउसहोल्ड सर्वे किया जाना था जिसमे चिन्हांकन, नामांकन,व मूल्यांकन* करना है 7 से 14 वर्ष के ड्राप आउट ,आउट ऑफ स्कूल बच्चों को चिन्हित कर शारदा पोर्टल एप पर अपलोड कर व आयु संगत कक्षा में नामांकन कर विशेष प्रशिक्षण किये जाने की व्यवस्था की जाएगी
जो बच्चे अपने माता-पिता के साथ माइग्रेट कर रहे हैं उन बच्चों को *माइग्रेशन सर्टिफिकेट उपलब्ध कराया* जाए ताकि वह बच्चा जिस जगह जाकर वह रहा है वहां के नजदीकी सरकारी विद्यालय में आगे की शिक्षा प्रारंभ कर सकें
उन्हें *सामाजिक सुरक्षा योजना* से लाभान्वित करना साथ ही साथ यह भी बताया सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत कौन-कौन सी योजनाएं आती है सामाजिक सुरक्षा योजना सोशल सिक्योरिटी प्लान प्रधानाध्यापक और एसएमसी सदस्य संयुक्त रूप से आउट आफ स्कूल बच्चों को मानदंडों के आधार पर सूचीबद्ध करने की दिशा में काम करेंगे बीओसीडब्ल्यू योजना छात्रवृत्ति जैसी कई योजनाओं से इन बच्चों को जोड़ा जाए जैसे
माता के लिए विधवा पेंशन, पीडीएस ,के माध्यम से खाद सुरक्षा, दिव्यांग पेंशन योजना, पीडीएस के माध्यम से खाद्य सुरक्षा, बाल श्रमिक विद्या योजना ,माता पिता के लिए मनरेगा जॉब कार्ड मुद्रा योजना के तहत बीओसीडब्लू के तहत लाभ वृद्ध माता-पिता के लिए वृद्धा पेंशन , विद्या कन्या सुमंगला योजना
*BDO उमेश सिंह जी द्वारा विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति को लेकर जोर दिया गया जिले से 0 आउट ऑफ स्कूल व ड्राप आउट का लक्ष्य बताया* व सभी ग्राम प्रधानो को ड्राप आउट बच्चों को चिन्हित करने में टीचर्स का सहयोग करने के लिए बताया गया ग्राम प्रधान द्वारा बोला गया कि हम इसे एक अभियान के रूप में चलाएंगे और अपने ग्राम सभा के बाल श्रमिक,पलायन ड्राप आउट दर को खत्म करेंगे व सभी बच्चों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओ से जोड़ेंगे
के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई
इस बैठक में उपस्थित ग्राम प्रधान रहे मनोज कुमार दुबे,शिला पांडे, कृष्णा देवी,सुरेश शुक्ला, विजय शंकर शुक्ला, कन्हैया मौर्य ,रामआसरे,शैल कुमारी,आजाद कुशवाहा आदि उपस्थित रहे
Also read