Tuesday, May 13, 2025
spot_img
HomeMarqueeमनरेगा कार्यों का भुगतान न होने के कारण ग्राम प्रधानों ने किया...

मनरेगा कार्यों का भुगतान न होने के कारण ग्राम प्रधानों ने किया प्रदर्शन

 

अवधनामा संवाददाता

हरपुर तिवारी/महराजगंज । परतावल ब्लाक के ग्राम प्रधानों ने ब्लॉक परिसर में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। ब्लॉक परिसर में शुक्रवार को क्षेत्र के तमाम ग्राम प्रधान एकत्रित हुए और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के माता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त कर श्रंद्धाजलि अर्पित किया। उसके बाद तमाम ग्राम प्रधानों ने कराए गए कार्यों का पेमेंट न होने से नाराज होकर प्रदर्शन भी किया। प्रधानों ने बीडीओ परतावल रजत गुप्ता को यहां से हटा कर एक स्थाई बीडीओ तथा कंप्यूटर बाबू की मांग की। प्रधानों का कहना है कि स्थाई बीडीओ और कंप्यूटर बाबू न होने के कारण कराए गए मनरेगा कार्यों का समय से भुगतान नहीं हो पा रहा है तथा विकास कार्य कराने में काफी परेशानी हो रही है। प्रधानों ने कहा कि यदि जल्द से जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम लोग मनरेगा कार्यों का बहिष्कार करने को बाध्य होंगे।आपको बताते चलें कि बीडीओ रजत गुप्ता को परतावल का अतिरिक्त चार्ज मिला हुआ है उनकी स्थाई तैनाती मिठौरा ब्लॉक में है। इस अवसर पर प्रधान गण एजाज अहमद, जनार्दन यादव, सुनील कन्नौजिया, जयराम यादव,तूफानी, दीनानाथ प्रसाद, कमरूद्दीन खान, रामचंद्र प्रसाद, रामपाल, जगदंबा यादव, लालजी चौधरी,वीरेंद्र चौधरी सहित सैकड़ों ग्राम प्रधान प्रदर्शन में उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular