सिसवा ब्लॉक में आयोजित विकास उत्सव कार्यक्रम संपन्न

0
28

सिसवा बाजार(महराजगंज)। प्रदेश सरकार के सफलतम आठ वर्ष पूरे होने पर गुरूवार को सिसवा ब्लॉक परिसर में आयोजित विकास उत्सव कार्यक्रम में अलग-अलग विभागों का स्टॉल लगाकर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार द्वारा चलाए गए लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों में प्रमाण-पत्र का वितरण भी किया गया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष शकुंतला जायसवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं भागीदारी सुनिश्चित की है जिससे महिलाओं की सहभागिता सामाजिक और आर्थिक क्षेत्रों में बढ़  है। सरकार ने प्रदेश को अपराधमुक्त और विकासोन्मुख प्रदेश बनाया है। पूरे प्रदेश में वर्ष पहले अपराधियों का बोलबाला था, लेकिन अब कानून का राज स्थापित हुआ है।

इस बीच अतिथियों द्वारा प्रधानमंत्री, आवास योजना, आयुष्यमान भारत कार्ड, वृद्धा पेंशन, निराश्रित पेंशन, निःशुल्क राशन, मनरेगा, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, स्वच्छ भारत मिशन, मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना, पेयजल सहित तमाम लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग, पूर्ति विभाग, आंगनबाड़ी, आवास योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाए गए थे। इस मौके ब्लॉक प्रमुख कोदई निषाद, एडीओ पंचायत सुरेश कन्नौजिया, एडीओ आइएसबी सुजीत गोंड सहित ब्लॉक के कर्मचारी मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here