बीघाखेत में विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ आयोजन

0
267

अवधानामा संवाददाता

योजनाओं के लाभ से जीवन में आये बदलाव की लाभार्थियों ने सुनाई कहानी

ललितपुर। जनसामान्य को जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरुक करते हुए प्रमुख योजनाओं के संतृप्तीकरण एवं योजनाओं के लाभ की कहानी लाभार्थियों की जुवानी जानने के उद्देश्य से आज जखौरा विकास खण्ड के ग्राम बीघाखेत में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयेाजन जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारीगणों ने मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके उपरान्त भारत सरकार द्वारा भेजी गई एलईडी वैन के माध्यम से उपस्थित लोगों को प्रधानमंत्री का उद्बोधन दिखाया गया। मौके पर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने अपने जीवन में आये बदलाव की कहानी सुनाई व अन्य लोगों को प्रेरित किया। जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों एवं जनमानस को विकसित भारत संकल्प शपथ दिलायी तथा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये। जिलाधिकारी ने बताया गया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार, नए लाभार्थियों का चयन एवं पुराने लाभार्थियों का फीडबैक लेना है। कार्यक्रम में सम्पूर्ण स्वास्थ्य मेला, आयुष्मान कार्ड, क्षय रोग विजेता रैली, सुपोषित परिवार पोषण मेला, अन्नप्रासन, संतुलित आहार, स्वच्छता अभियान, कृषि महोत्सव/मेला, किसान बाजार, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, शिक्षा एक संकल्प, शिक्षक पुरस्कार, डिजिटल साक्षरता, जॉय ऑफ लर्निंग स्कूल, वाद-विवाद प्रतियोगिता, आजीविका मेला, उत्पाद प्रदर्शनी, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, वित्तीय साक्षरता, ई-कॉमर्स, प्रधनानमंत्री आवास योजना, जनधन योजना, जीवन ज्योति योजना, सुरक्षा बीमा, अटल पेंशन, पीएम मुद्रा लोन, स्टैण्डअप, स्टार्टअप, स्वामित्व योजना, घरौनी, जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल योजना, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, उज्वला योजना, विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं का प्रचार, वनाधिकार अधिनियमि के तहत पट्टों का वितरण, उजाला एवं सौभाग्य योजना, सहकारी समितियां, ग्रामीण संवाद, पशु टीकाकरण आदि योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण एवं ग्राम प्रधान सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here