अवधनामा संवाददाता
सुमेरपुर/हमीरपुर चुनाव चिन्ह आवंटन की प्रक्रिया संपन्न होते ही सभी दलीय एवं निर्दलीय उम्मीदवारों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। सपा उम्मीदवार ने पार्टी के जिम्मेदार नेताओं के साथ मंगलवार को सुमेरपुर विकासखंड क्षेत्र की एक दर्जन ग्राम पंचायतों में सघन जनसंपर्क करके किसानों, युवाओं, दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं से समर्थन मांगा।नामांकन आदि की समस्त प्रक्रिया संपन्न होने के बाद चुनाव प्रचार में धीरे-धीरे तेजी आ रही है। मंगलवार को इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार अजेन्द्र सिंह लोधी ने पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रामप्रकाश प्रजापति, पूर्व जिलाध्यक्ष ज्ञान सिंह यादव, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव अजय उर्फ कल्लू यादव, कांग्रेस की पूर्व जिलाध्यक्ष नीलम निषाद के साथ पारा ओजी, सिड़रा, सिमनौड़ी, टिकरौली, बरुआ, भौंरा, छोटा कछार, बड़ा कछार, सुरौली बुजुर्ग, पचखुरा महान, टेढ़ा आदि गांवों में सघन जनसंपर्क किया। इसी तरह सपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नंदकिशोर शिवहरे, शिवशरण यादव, प्रदेश सचिव मुन्नीलाल निषाद, सुरेंद्र सिंह यादव ने क्षेत्र के ग्राम सुरौली बुजुर्ग, बरुआ, भौंरा, कुछेछा, पचखुरा बुजुर्ग आदि गांवों में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन जुटाया और किसानों को कर्ज माफी तथा युवाओं को रोजगार, बुजुर्ग महिलाओं को सरकार बनने पर पेंशन देने का भरोसा दिलाया।
Also read