70 बकाएदारों का विद्युत विच्छेदन किया गया ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मीपुर खुर्द गांव में अधिशासी अभियंता निचलौल देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में जेई विजिलेंस संदीप कुमार व जेई ग्रामीण निचलौल मुकेश कुमार की टीम द्वारा छापेमारी की गई। जिसमें 70 विद्युत उपभोक्ताओं का बिजली विच्छेदन किया गया। टीम द्वारा अचानक हुए कार्यवाही से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।
जेई मुकेश कुमार ने बताया कि दिन शनिवार को शिकायत के आधार पर लक्ष्मीपुर खुर्द गांव में विजिलेंस टीम के साथ बड़े बकाएदार सोहन प्रसाद, ज़मीरुन, श्याम लाल, फ़ैय्याद, दिलजान, यूसुफ, गुड्डू, राम किशुन, भकोल, सुरेश, ज्ञांती देवी, इमरान अली व रसीद सहित कुल 70 बिजली के बकाएदारों विद्युत विच्छेदन किया गया। साथ ही सरकार द्वारा एक मुश्त समाधान योजना का लाभ लेने की अपील की गई।
Also read