विजिलेंस टीम ने 1 लाख के बकायेदारों का चेकिंग कर काटे कनेक्शन

0
104

अवधनामा संवाददाता

Vigilance team cut off connections by checking 1 lakh defaultersआजमगढ़ । (Azamgarh) शुक्रवार को आजमगढ़ विद्युत वितरण खंड प्रथम के एसडीओ द्वितीय संदीप प्रजापति, विजिलेंस टीम प्रभारी अजय यादव व अवर अभियंता आशीष वर्मा के नेतृत्व में एक लाख के विद्युत बकायेदारों के यहां आकस्मिक चेकिंग किया गया। 20 विद्युत बकायेदारों की लाइन काटी गई। एसडीओ संदीप प्रजापति ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि चेयरमैन द्वारा निर्देश के क्रम में बड़े एक लाख से उपर तक के बकायेदारों के यहां 2 दिन आकस्मिक चेकिंग की जाएगी तथा उनकी लाइनें काटी जाएगी। यदि वह ओटीएस द्वारा बकाया जमा करने पर उनकी लाइने नहीं काटी जाएगी। विद्युत उपभोक्ता जिनका बकाया हो वह 31 मार्च तक व्याजमाफी योजना का लाभ उठा सकतें है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here