प्रयागराज शूट आउट को लेकर कस्बे में चौकसी बढी

0
805

अवधनामा संवाददाता

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान

मौदहा हमीरपुर। शनिवार रात प्रयागराज में हुई माफिया ब्रदर्स अतीक और अशरफ की हत्या को लेकर जहां पूरे प्रदेश में 144 धारा लागू कर दी गई है तो वहीं एक हत्यारे शन सिंह का सम्बंध जनपद से होने के कारण जनपद के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में विशेष चौकसी बरती जा रही है और जगह जगह पुलिस बल और पीएसी तैनात की गई है।जबकि जिले के आला अधिकारी कस्बे में लगातार दौरा कर नजर बनाए हुए हैं।
बताते चलें कि इस समय रमजान का पवित्र महीना चल रहा है जिसके चलते शाम से ही मस्जिदों के आसपास और मोहल्लों में भीड़ इकट्ठी हो जाती है और यह सिलसिला देररात या रातभर चलता है।ऐसे में जब प्रयागराज में हुए जघन्य हत्याकांड को लेकर पूरे प्रदेश में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है और अफवाहों से बचने की बात प्रशासन की ओर से लगातार की जा रही है तो ऐसे में जिले के मुस्लिम बाहुल्य कस्बे में विशेष सुरक्षा बरती जा रही है और जगह जगह पर पुलिस और पीएसी बल तैनात किया गया है।तभी एल.आई.यू. सहित अन्य आलाधिकारी लगातार मानीटरिंग कर रहे हैं जबकि जिले के आलाधिकारी कस्बे के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में रुक कर कस्बे पर नजर बनाए हुए हैं।बताते चलें कि बीते शनिवार की रात प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाते समय अस्पताल के गेट पर पत्रकारों के भेष में आए शनि सिंह, लवलेश तिवारी और अरुण मौर्य ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या कर दी थी जिसमें से एक हमलावर शनि सिंह का सम्बंध जनपद से है जबकि दूसरा हमलावर लवलेश तिवारी पडोसी जनपद बांदा से सम्बंधित है।जिसके चलते हमीरपुर के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में विशेष सुरक्षा बरती जा रही है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here