एनटीपीसी ऊंचाहार में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन 

0
94
एनटीपीसी ऊंचाहार ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया  l इस अवसर पर एनटीपीसी ऊंचाहार ने परियोजना प्रभावित गाँव के बच्चों के साथ सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाने का कार्यक्रम भी रखा है  l एनटीपीसी ऊंचाहार ने सतर्कता के विषय आधारित  “”सतर्क भारत समृद्ध भारत “ पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन बच्चों के बीच किया जाएगा  l एनटीपीसी ऊंचाहार में इस कार्यक्रम का उद्घाटन श्री संजय सिंह कार्यकारी निदेशक मानव संसाधन तथा श्री  भोलानाथ , मुख्य महाप्रबंधक, एनटीपीसी ऊंचाहार ने किया l
इस अवसर पर श्री संजय सिंह ने कहा –भ्रष्टाचार एक जटिल समस्या है l जिसके लिए बहुआयामी कार्यवायी जरुरी है l इनमे से एक है प्रौद्योगिकी का प्रयोग, जिससे खुलापन और पारदर्शिता को बढावा देने में मदद मिल सकती है l आधुनिक प्रौद्योगिकी का प्रयोग , सेवा सुपुर्दगी प्रणालियों में हस्तक्षेप को ख़तम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है l यह नागरिकों और सरकारी विभागों का सामूहिक उत्तरदायित्व है की वे ,अधिकतम लाभ प्राप्त करने के लिए , भ्रष्टाचार से मुकाबला करने में प्रौद्योगिकी पहलों को अपनाये l
इस अवसर पर श्री भोलानाथ  ने कहा -यह सार्वजनिक कार्यालयों में सरकारी कर्मचारियों से पारदर्शिता और कुशल प्रशासन अत्यंत आवश्यक है l इसके साथ ही उन्होंने कहा की – हमारे समाज से भ्रष्टाचार का उन्मूलन एक कानूनी दायित्व है, बल्कि हर भारतीय का एक नैतिक कर्तव्य भी है l
सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिनमे ऑनलाइन व्याख्यान,  ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं और भ्रष्टाचार पर जागरूकता पैदा करने के साथ-साथ भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए भ्रष्टाचार विरोधी उपायों तथा स्लोगन लेखन आदि प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया जाएगा l
इस कार्यक्रम में श्री असित दत्ता , अरिंदम बनेर्जी , केशव कुमार , एस के झा , दीपतेन्दु मण्डल , वंदना चतुर्वेदी , एन के पी रेड्डी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित  थे l

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here