विधूना ज्ञानस्थली ने रोका भर्थना ज्ञानस्थली का अजेय रथ

0
33

इटावा। ज्ञानस्थली कर्वाखेड़ा में चल रहे इंटर स्कूल खेल प्रतियोगिता 2024 प्रतिस्पर्धा में शनिवार को पहला सेमीफाइनल भर्थना ज्ञानस्थली अकादमी तथा बिधूना ज्ञानस्थली के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ।मैच रैफरी वासिफ खान सर द्वारा दोनों टीमों के कप्तानों को मैदान पर ले जाकर टाॅस कराया गया,जिसमें भर्थना ज्ञानस्थली की टीम ने टाॅस जीतकर बिधूना ज्ञानस्थली को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया।इससे पहले ज्ञानस्थली विद्यालय समिति के अध्यक्ष व प्रबंधक शिव प्रसाद यादव व उपाध्यक्ष विनीत यादव तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या चंदा श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त कर उत्साहवर्धन किया।साथ में विद्यालय प्रबंधन के मुख्य सदस्य शिवमंगल सिंह,नीरज त्रिपाठी सर,वासिफ खान सर(अंपायर),पुष्पेन्द्र चौहान(कमेंटेटर),अमित पांडे जी (पी.टी.आई) मैदान पर मौजूद थे।पहले बल्लेबाजी करने उतरी बिधूना ज्ञानस्थली की की शुरुआत अच्छी रही।अंत तक निर्धारित 10 ओवर में 8 विकेट खोकर 104 रन बनाएं।विपक्षी टीम को 105 रन का संघर्षपूर्ण लक्ष्य दिया।जिसमें लक्ष्य का पीछा करने उतरी भर्थना की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 8 विकेट खोकर 82 रन बनाए और 22 रन से शिकस्त झेलनी पडी़।इसी क्रम में खो-खो तथा कबड्डी के मैच भी हुए।जिनमें खो-खो में कटरा शमशेर खाँ ने दिबियापुर को 11-10 के अंतर से हराया तथा कबड्डी में बिधूना टीम ने भर्थना की टीम को 35-31 के अंतर से हराया।बाॅलीबाॅल में बिधूना ने भर्थना को 35-31 के अंतर से हराया।विद्यालय परिवार के सभी शिक्षकों के द्वारा सभी खेल प्रतिस्पर्धाओं का लुफ्त उठाया गया।शिक्षकों में प्रदीप सर,अब्बास हैदर,रवि सर,विष्णु सर, ममता यादव,ब्रजेश सर आदि उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here