VIDEO-उसने यहां दरोगा के थप्पड़ जड़ दिया

0
255

JOIN US 99189564992……………………………………
सपा नेता के भतीजे मोहित यादव ने बुधवार को थाने में दरोगा को थप्पड़ जड़ दिया. बता दें कि मोहित विधान परिषद सभापति रमेश यादव का भतीजा और एटा सदर के पूर्व सपा विधायक आशीष यादव उर्फ आशू का चचेरा भाई है. दरअसल मोहित एटा के सरकारी अस्पताल में एक आदमी के इलाज के लिए पहुंचा था, यहाँ इसने एक कर्मचारी और डॉक्टर से भी बदसलूकी की.

https://youtu.be/YZEPOngBchQ

मोहित यादव अस्पताल में एक्सरे विभाग में किसी आदमी को लेकर गए थे और जबरन एक्सरे करवाने को कहने लगे. – टेक्नीशियन ने कहा कि डॉक्टर के कहने पर ही एक्सरे किया जाएगा. इस पर उन्होंने टेक्नीशियन को पीटा. – इसके बाद मोहित डॉक्टर के पास गया. जब डॉक्टर ने एक्सरे के लिए मना कर दिया तो उसने डॉक्टर को भी मारा और जमकर हंगामा किया. – इसके बाद वहां पहुंची पुलिस से भी इन्होंने बदसलूकी की. – जिसके बाद पुलिस आरोपी को कोतवाली ले आई तो उसने यहां दरोगा के थप्पड़ जड़ दिया. – पुलिस ने मोहित को अरेस्ट कर लिया है और उसके खिलाफ गैंगस्टर की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here