Video-आश्वासन के वेंटिलेटर पर 45 ज़िन्दगियाँ, बढ़ रही हैं भुखमरी की ओर

0
178

धरने पर बैठी स्टाफ नर्स के बेहोश हो जाने के बाद सीएमओ ने दिया गैर ज़िम्मेदाराना बयानमनव्वर रिज़वी
——————

https://youtu.be/B05HtIkf7RU
गोरखपुर। पिछले 10 दिनों से सीएमओ कार्यालय पर टीबी कम सामान्य चिकित्सालय के धरना दे रहे संविदा कर्मचारियों में से एक स्टाफ नर्स मंगलवार को धरना स्थल पर बेहोश हो गई। ममता राय नाम की स्टाफ नर्स आज जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती है।
इन संविदा कर्मियों को पिछले 14 माह से वेतन नहीं मिला है और अब इनमें से अधिकांश का परिवार भुखमरी की ओर बढ़ रहा है जिसके जिम्मेदार स्वास्थ्य विभाग के वह आला अधिकारी हैं जिन्होंने इनकी नियुक्तियां की और फिर आज वो अधिकारी भी जिम्मेदार हैं जो अब तक इनसे बिना वेतन के काम ले रहे थ

https://youtu.be/4_NYaFHR7aU
स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों का हाल ये है कि एक स्टाफ नर्स के बेहोश हो जाने और एमरजेंसी में भर्ती होने के बाद भी कोई हाल लेने नहीं आया, लगता है शायद इन सबकी मानवता मर चुकी है।
इस संबंध में जब सीएमओ रविंद्र कुमार से यह जानने की कोशिश की गई की अभी इन संविदा कर्मियों को और कितना संघर्ष करना पड़ेगा तो उन्होंने गैरजिम्मेदाराना बयान देते हुए कहा कि अभी अस्पताल में बिजली नहीं लग पाई है, जब बिजली लग जाएगी तो इन लोगों को वापस ले लिया जायेगा। इसलिए इन लोगों को चाहिए की ये बिजली वालों के वहाँ धरना दें।
दूसरी ओर राज्य कर्मचारी संयुक परिषद के उपाध्यक्ष सूरज गुप्ता ने कहा कि अगर उनकी मांगे नहीं मांगी गई तो बुधवार से आंदोलन को और तेज किया जाएगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी सीएमओ गोरखपुर की होगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here