JOIN US 9918956492
महिला आईपीएस से बदसलूकी का मामला :
धरने पर बैठेंगे नगर विधायक
https://youtu.be/yLTb7e3svng
अवधनामा ब्यूरो
गोरखपुर। सोमवार को चिलुआताल थाना क्षेत्र में शराब बंदी के विरोध में स्थानीय महिलाओं द्धारा रास्ता जाम करने के बाद हुए विधायक और महिला आईपीएस के बीच विवाद ने मंगलवार को और तूल पकड़ लिया । मिडिया में सुर्खी बनी खबर के बाद जहाँ आईपीएस चारु निगम ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए अपनी बात कही और मीडिया को सही कवरेज करने के लिए धन्यवाद दिया तो वही दूसरी तरफ गोरखपुर नगर विधायक डा0 राधामोहन दास अग्रवाल महिलाओं और बच्चो के साथ अपना पक्ष मीडिया के सामने एक प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से रखते हुए अपना बचाव किया। उन्होंने आईपीएस चारु निगम के ऊपर महिलाओं और बच्चों को मारने पीटने का आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे शहर को शराबखाना बना दिया गया है। विधायक ने इसके विरोध में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की शरण में जाने की बात कही। वही सोमवार के दिन का घटना स्थल पर बनाये गए वीडियो में एक महिला ने साफ तौर पर कहा कि उनको सड़क जाम करने के लिए विधायक डॉ0 राधामोहन दास अग्रवाल ने कहा था। बहरहाल महिला आईपीएस के साथ हुई बदसलूकी के खिलाफ वरिष्ठ आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने मोर्चा खोल दिया है । वही नगर विधायक अपनी ही सरकार के खिलाफ धरना देने की तैयारी में हैं।
https://youtu.be/VAZKcXAVtoY