गोद में बच्चा और हाथ में तमंचा लहराते डांस कर रहे युवक का वीडियो वायरल

0
109

अवधनामा संवाददाता

कुशीनगर। जनपद के पटहेरवा थाना अंतर्गत डीजे पर देसी तमंचा लहराते हुए डांस कर रहे युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।बताया जाता है कि यह वीडियो छठ पूजा मे कोसी भराई कार्यक्रम के दौरान का है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस युवक की तलाश कर रही है।
गौरतलब है कि पटहेरवा थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसमें एक युवक गोद में छोटे बच्चे को लेकर डीजे पर डांस करता कर रहा है। बच्चे के हाथ में देशी कट्टा है। इसे युवक अपने हाथ में लेकर लहराता हुआ दिख रहा है। देशी  तमंचा लहराते हुए युवक का अपने धून मे डांस कर रहा। इसी दरम्यान किसी ने यह वीडियो बना लिया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो छठ पूजा में कोसी भराई कार्यक्रम के बाद डीजे पर डांस का है। वीडियो सामने आने पर पुलिस युवक की पहचान कर आगे की कार्रवाई में जुटी है। इस संबंध में थानाध्यक्ष पटहेरवा गिरिजेश उपाध्याय ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आया है. जानकारी के अनुसार, युवक की पहचान ग्राम प्रधान के बेटे के तौर पर की जा रही है। युवक माधोपुर गांव का रहने वाला जितेंद्र कुमार है. पुलिस टीम उसकी तलाश कर रही है. गिरफ्तारी के बाद ही पता चल पाएगा कि वीडियो कब और कहां का है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here