जिले के यमुना पुल पर तैनात एक ट्रैफिक सिपाही का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में सिपाही को ट्रक चालान न करने के एवज में 500 रुपये की रिश्वत लेते हुए साफ देखा जा सकता है।
बताया जा रहा है कि सिपाही ने एक नहीं, बल्कि तीन ट्रकों की फोटो खींचने के बाद 500-500 रुपये की वसूली की। रिश्वत की रकम ट्रक चालकों से बाइक की डिग्गी में डलवाई गई। यह पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत यमुना पुल का है, जहां आए दिन राठ तिराहा और अन्य इलाकों में इसी तरह की वसूली की शिकायतें सामने आती रही हैं।
मामला सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक, हमीरपुर ने तत्काल संज्ञान लेते हुए क्षेत्राधिकारी यातायात से प्रारंभिक रिपोर्ट प्राप्त की। रिपोर्ट के आधार पर संबंधित ट्रैफिक पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
प्रकरण की विस्तृत जांच की जिम्मेदारी क्षेत्राधिकारी सदर को सौंपी गई है। पुलिस प्रशासन ने कहा है कि दोषी पाए जाने पर संबंधित सिपाही के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।