अवधनामा संवाददाता
बल्दीराय,सुल्तानपुर। भारत सरकार की मुख्य योजना में शामिल आयुष्मान कार्ड गोल्डन कार्ड गरीब परिवारों के लिए जीवन रक्षक साबित हो रहा है। यह योजना चिकित्सा सुविधा दिलाने के लिए ₹500000 की मुफ्त सुविधा लेने के लिए भारत सरकार द्वारा दी जाती हैै। विभिन्न ग्राम सभाओं में आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने के लिए बनाने के लिए ग्राम सभाओं में पंचायत सहायकों ने ग्रामीणों को प्रेरित किया। बुधवार को विकासखंड बल्दीराय में खंड विकास अधिकारी सत्यनारायण सिंह ने प्रशांत कुमार पंचायत सहायक हलियापुर व प्रांजल सिंह पंचायत सहायक डीह, राखी यादव पंचायत सहायक सुख बड़ेरी, व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्दीराय डॉ एस पी सिंह के उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।उक्त मौके पर एडीओ पंचायत अरविंद सिंह, हौसला प्रसाद, वेद प्रकाश यादव, सुनील यादव सहित दर्जनों ब्लॉक कर्मचारी मौजूद रहे।