VIDEO-दबंगई से पीड़ित महिला ने विधान भवन के सामने किया आत्मदाह का प्रयास

0
140

BRIJENDRA BAHADUR MAURYA………….

दबंगों की दबंगई से पीड़ित महिला ने विधान भवन के सामने किया आत्मदाह का प्रयास
लखनऊ । राजधानी में विधान भवन के सामने शनिवार को एक सीतापुर जिले से आई पीड़ित महिला ने दबंगों के कहर से परेशान हो कर आत्मदाह करने का प्रयास किया । पीड़िता इससे पहले अपने ऊपर तेल डालकर आग लगा पाती मौके पर मौजूद महिला सिपाही सुष्मिता यादव और शिवकुमारी ने वीरता का परिचय देते हुए उसे दबोच लिया।

https://youtu.be/IK9KMAJkhYo

चौकी इंचार्ज दारुलशफा संजय कुमार गुप्ता पुलिस बल के साथ पहुंचे और उसे पकड़ लिया। पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया और कोतवाली ले गई। पीड़िता न्याय के लिए दर-दर भटक रही है लेकिन योगी सरकार में भी न्याय ना मिलने से उसने यह कदम उठाया।
फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है। पीड़िता गुलाबा पत्नी निजामुद्दीन ग्राम पकरिया का पुरवा मजरा दलपतपुर थाना तम्बौर जिला सीतापुर की रहने वाली है। पीड़िता का आरोप है कि उसके पट्टीदार जलील, इश्तियाक अफसर जहां, मंतसा, शिकार, लैलतुन ने उसके परिवार का जीना दुस्वार कर दिया है। उसका आरोप है कि इन सभी ने उसके पूरे परिवार को बेरहमी से पीटा है। दबंगों की प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता 20 जनवरी 2017 को राज्यपाल से मिली थी। वह प्रमुख सचिव गृह, पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक सीतापुर को भी प्रार्थना पत्र दे चुकी है।आलाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने इन सभी के विरूद्र थाना तम्बौर में दिनांक 22 मार्च 2017 को वाद संख्या 60, धारा 354, 323, 504, 506, 7.8 पॉक्सो एक्ट के तहत एफ0आई0आर0 दर्ज की थी । लेकिन यह सब इतने दबंग किस्म के व्यक्ति है कि थाना तम्बौर द्वारा इन सभी खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़िता का कहना है कि मैं इन सबकी व थाना तम्बौर की प्रताड़ना से परेशान हो चुकी हूं। पीड़िता ने कहा कि अब मेरे जीने की इच्छा समाप्त हो चुकी है।
उसने 13 मई 2017 को उच्चअधिकारियों को सूचना दे दी थी कि वह 24 मई के बाद किसी भी समय आत्मदाह कर लेगी। इसके बाद तम्बौर पुलिस ने आरोपियों को जेल भेजने की बजाय उसकी पुत्री को ही कैद करके रखा हुआ है। इसके चलते पीड़िता शनिवार को राजधानी पहुंची और विधानसभा के सामने आत्मदाह का प्रयास किया।

पीड़िता ने  बताया कि  इन सभी लोगों ने एक षडयंत्र के तहत जुलाई 2006 में मेरी जमीन की गलत तरीके से हथियाने के चक्कर में इन सबने एच0डी0एफ0सी0 बैंक शाखा महमूदाबाद जनपद-सीतापुर के कमचारियों से मिलकर जमीन पर कर्जा निकलवाने हेतु फर्जी तरीके से सादे कागज में मेरे पति का अंगूठा लगवाया और पति का फोटो खिंचवाई।
यह जानकारी उसके पति को नहीं हुई।
यह सब धोखाधड़ी करके जमीन लेने की फिराक में हैं। पीड़िता का कहना है कि जब जुलाई 2016 में एच0डी0एफ0सी0 बैक के कर्मचारी मेरे घर आये तब मुझे यह जानकारी हुई कि यह सब मेरे साथ धोखाधड़ी करके बैंक से लोन लेना चाहते थे। एच0डी0एफ0सी0 बैंक के कर्मचारियों ने पूछा कि क्या निजामुद्दीन आप बैंक से कर्जा लेना चाहते हो।
पति ने मना किया कि मैं कोई कर्जा नहीं लेना चाहता हूं। तब बैंक केकर्मचारी पति को बैंक लेकर के गये और इन सभी के द्वारा दिये गये कागजों को निरस्त किया। जैसे ही इन सभी को यह जानकारी हुई कि निजामुद्दीन ने बैंक के कर्जे की फाइल निरस्त करा दिया है। उसके बाद यह सब मुझे व मेरे परिवार से दुश्मनी मानने लगे।
पीड़िता का आरोप है कि इसके बाद सभी ने एक जुट होकर मुझे व मेरी पुत्रियों को गन्दी-गन्दी गलियां दीं। जब उसने विरोध कर कहा कि गाली क्यों दे रहे हो। इस पर इन सबने मेरे पुत्र जियाउलदीन उम्र 7 वर्ष उस्मतुन उम्र 15 वर्ष की पुत्री को गिराकर कपड़े पूरी तरह से फाड़ दिये। पीड़िता का आरोप है कि आरोपियों ने अश्लील हरकत करके बेटी के गाल पर इशहाक ने दांतों से काट लिया इससे वह जख्मी हो गई। किसी तरह से मेरी पुत्री ने इन सबके चंगुल से जान बचाकर भागी। उसके बाद इन सबने मेरे तीन वर्षीय पुत्र पुनेल को मारा पीटा यह सब उसका पैर पकड़कर काटने जा रहे वे किसी तरह से गांव वासियों ने मेरी तीन वर्षीय पुत्र की जान बचायी। दबंगों ने पीड़िता के पूरे परिवार को बुरी तरह से लाठी डण्डों से मारा। इसके बाद पीड़िता ने कई बार तम्बौर थाने में शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आरोप है कि आरोपी खुलेआम कह रहे हैं कि तुम थाने पुलिस कहीं भी जाओंगी तुम सबकी कोई सुनवाई नहीं होगी।
इन सभी के खिलाफ मेरे द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्रों पर कार्यवाही न होने के कारण इन सबका मनोबल बढ़ गया है। पीड़िता को डर है कि यह सभी किसी भी समय किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं। साथ ही यह भी कहा है कि अगर उसके और उसके परिवार के साथ कुछ भी होता है तो इसका जिम्मेदार जलील, इस्तियाक, अफसर जहां, मंतसा, शिकार, लैलतुन और थाना-तम्बौर होगा। पीड़िता का कहना है यह दबंग किसी भी समय उसके परिवार को मार सकते हैं। पीड़िता ने मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here