पीडि़त महिला ने लगाई गुहार

0
105

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। थाना तरवा निवासी प्रमिला देवी पत्नी दिनेश चौहान ग्राम रसड़ा द्वारा एक प्रार्थना पत्र पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ को देकर गांव के हरिलाल पुत्र बिंदेश्वरी आशीष पुत्र प्रहलाद को खेत की मेड को काटकर अपने खेत में हड़पने के नियत से मिला दिया था प्रार्थिनी द्वारा मेड को सीधा कर दिया था स इसी रंजिश को लेकर 30 जुलाई को सुबह हरिलाल वह बिंदेश्वरी चिंता देवी पुष्पा आशीष पहलाद आदि कई लोगों ने एक राय होकर गंदी गंदी गालियां देते हुए अपने हाथों में लाठी लेकर लाठी-डंडे और ईंट पत्थर से घर में घुसकर तारा देवी पत्नी दीपक दिनेश चंद्र टिल्लू मीना देवी पत्नी राम लखन आदि के सिर में ईद के टुकड़े से मारा सब का सिर फट गया स सभी लहूलुहान हो गए स हो हल्ला होने पर गांव के लोग आए और  बचाओ किए । पीडि़त महिला ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है कि स्थानीय पुलिस द्वारा मुकदमे को हल्का कर दिया गया है जबकि के तारा देवी मोना देवी दीपक की हालत गंभीर है सूचना देने पर भी पुलिस घायलों की डॉक्टरी मुरैना 1 तारीख को कराएं मंजिमा खुलेआम घूम रहे हैं और धमकी दे रहे हैं कार्रवाई की मांग की है ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here