शातिर दो अपराधी गिरफ्तार, चोरी के जेवर नगदी अन्य सामान बरामद

0
507

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। थाना बदोसराय पुलिस टीम ने 02 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी किये गये सोने चांदी के जेवरात, नकद रूपये, 2 मोटर साइकिल सहित 2 तमंचा मय कारतूस बरामद किया।
अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत मैनुअल इंटेलीजेन्स की मदद से थाना बदोसराय पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त अदनान पुत्र बब्लू खां निवासी गणेशपुर थाना रामनगर अमित वर्मा पुत्र सहजराम वर्मा निवासी बरौलिया थाना बदोसराय जनपद बाराबंकी को मुख्य रोड कसरैला डीह, नहर पटरी थाना बदोसराय से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के पास से चोरी किये सोने चांदी के जेवरात, 57 हजार रुपये नकद व चोरी की 02 मोटर साइकिल सहित 02 तमंचा मय कारतूस बरामद किया गया। इनके विरूद्ध थाना बदोसराय पर आर्म्स एक्ट व अन्य धाराओं में मामला पंजीकृत किया गया।
अभियुक्तगण शातिर किस्म के चोर है जो अपने अन्य साथी सैफ (अदनान का भाई) व गांव के सुभाष मिश्रा के साथ मिलकर विभिन्न स्थानों पर मौका पाकर चोरी करने का काम करते है। अभियुक्त अमित शादियों में डी. जे. लगाने का काम करता है तथा उसके द्वारा ही डी. जे. लगाने के दौरान घरों को चिन्हित किया जाता है। अभियुक्तगण द्वारा 12 मई की रात्रि को चिन्हित ग्राम चिरैधापुरवा में अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था जिसमें काफी मात्रा में सोने-चाँदी के जेवर व नकदी मिले थे, जिसके सम्बन्ध में थाना बदोसराय पर मामला पंजीकृत है। अभियुक्तगण ने करीब एक महीना पूर्व ग्राम अम्बीर थाना सफदरगंज के कई दुकानों व घरों में चोरी की थी जिसके सम्बन्ध में थाना सफदरगंज में सूचना पंजीकृत है, से सम्बन्धित 12 हजार रुपये बरामद किये गये। अभियुक्तगण द्वारा पल्सर मोटर साइकिल को थाना चिनहट जनपद लखनऊ क्षेत्र से व बुलेट को काफी समय पहले जनपद अयोध्या से चोरी कर नम्बर प्लेट को बदलकर प्रयोग में ला रहे थे। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here