Sunday, March 16, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurचोरी की उड़द खरीदने वाला शातिर बदमाश पुलिस हिरासत में

चोरी की उड़द खरीदने वाला शातिर बदमाश पुलिस हिरासत में

अवधनामा संवाददाता

पुलिस ने तालबेहट से चोरी गयी 138 बोरी उड़द पकड़ी

ललितपुर। बीती 17-18 मार्च की रात कोतवाली तालबेहट क्षेत्र के ग्राम रानीपुरा निवासी राजेन्द्र कुमार गुप्ता पुत्र द्वारिका प्रसाद ने शिकायत दर्ज कराते हुये बताया था कि उसकी तरगुवां स्थित दुकान से 80 कुन्तल उड़द जो कि करीब 130 बोरी में थी को अज्ञात चोरों द्वारा शटर की खिड़की तोड़कर चोरी कर लिया गया है। इसके अलावा करीब 15 हजार रुपये व तिजोरी में रखे कागजात चोरी कर लिये थे। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी। वहीं पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल व अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने टीमों का गठन कर जल्द खुलासा करने के निर्देश दिये थे। इसी क्रम में कोतवाली तालबेहट पुलिस अपराधों की रोकथामजुर्म जरायम व तलाश वांछित/वारण्टी अपराधी में मामूर थे। उप निरीक्षक प्रवीण कुमार व उप निरीक्षक बाली सिंह भदौरिया को मुखबिर से जानकारी मिली। मुखबिर की सूचना पर विश्वास करते हुये पुलिस ने जाल बिछाकर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे गल्ला मण्डी मध्य प्रदेश के डबरा के बाहर करीब 2 किमी दूर सरोही बरोठा रोड पर 138 बोरियां चोरी गयी उड़द की बरामद कर ली। माल के साथ पुलिस ने इटावा होटल डबरा निवासी संतोष साहू पुत्र पुन्नाराम साहू को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया कि उक्त बोरियों की कीमत करीब साढ़े चार लाख रुपये है। पकड़े गये संतोष साहू ने पूछताछ में बताया गया कि यह माल आशाराम पुत्र ग्यासी कुशवाहा नि.जोरा थाना जोरा जिला मुरैना म.प्र. अपने चार पांच अज्ञात साथियो के साथ चोरी कर लाया गया था, जो मुझे सस्ते दामों में मिल गये तो मैंने खरीद लिये। माल बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411/413 भादवि की बढोत्तरी की गयी। युवक को पकडऩे वाली टीम में निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा, कस्बा तालबेहट चौकी प्रभारी उ.नि.बाली सिंह भदौरिया, एसओजी प्रभारी उ.नि.राजकुमार, सर्विलांस सेल प्रभारी उ.नि.सतीश कुशवाहा, उ.नि.प्रवीन कुमार, हे.कां.सर्विलांस बृजेन्द्र सिंह, हे.कां.रजनीश चौहान, हे.कां. एसओजी आशुतोष तिवारी, हे.कां.एसओजी इमरान, हे.कां.एसओजी भरत कुमार, हे.कां.चालक एसओजी प्रवेन्द्र तिवारी, सर्विलांस सेल कां.रोहित, तालबेहट कां.शुभम तिवारी, कां.पुष्पेन्द्र सिंह भदौरिया, म.कां.ज्योति आदि शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular