शातिर अपराधी गिरफ्तार 

0
141

 

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या। पुलिस उपमहानिरीक्षक पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग लखनऊ द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान व  पुलिस उपाधीक्षक रेलवे प्रथम अनुभाग-लखनऊ के कुशल निर्देशन में तथा के प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी अयोध्या कैन्ट नवरख गौतम द्वारा गठित टीम  न्यायालय द्वारा निर्गत  वारण्ट बाद 05446/2017०अ०स० 166/2017 धारा 380/411 भादवि थाना जीआरपी अयोध्या कैन्ट बनाम अभियुक्त बजरंगी बेलदार उर्फ महेश पुत्र स्व0 दयाराम निवासी कुडा केशवपुर दर्शननगर थाना को अयोध्या जनपद अयोध्या की तलाश पुलिस को थी जो काफी समय से  न्यायालय पर उपस्थित नहीं हो रहा या फरार चल रहा था गिरफ्तारी हेतु थाना स्थानीय अयोध्या कैन्ट के आवंटित चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अशोक कुमार पाठक व हमराह ड्यूटी में लगे का० प्रमोद कुमार यादव द्वारा सीडीबार व थाना मिरोली जनपद कोल्हापुर महाराष्ट्र पुलिस के मदद से वारण्टी अभियुक्त बजरंगी बेलदार उर्फ महेश उपरोक्त को अथक प्रयास से  एक जुलाई को विवेक टेलर एस आई डी  सिरोली थाना सिरोली जनपद कोल्हापुर महाराष्ट्र में गिरफ्तार किया ।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here