Wednesday, March 5, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshBarabankiचोरी कर साइबर ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार, फरार साथी की तलाश

चोरी कर साइबर ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार, फरार साथी की तलाश

 

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। स्वाट, सर्विलांस टीम व थाना सतरिख पुलिस टीम ने पर्स, मोबाइल आदि चोरी कर उसका दुरुपयोग करने वाले एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। इसके एक अन्य साथी की तलाश की जा रही है। पकड़े गए साइबर ठग के कब्जे से चोरी का मोबाइल, लैपटॉप, आधार कार्ड, पैनकार्ड, डीएल व चार पहिया वाहन आदि बरामद हुआ।
आज एसपी कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी पूर्णेन्दु सिंह ने बताया कि विशाल श्रीवास्तव निवासी राजाजीपुरम लखनऊ ने थाना सतरिख को बताया कि गत 15 दिसम्बर 2021 को प्रतियोगी परीक्षा देने आईफैक्ट एकडेमी अयोध्या रोड आया। परीक्षा देने के उपरांत उसकी स्कूटी से मोबाइल व पर्स व नकद रूपये गायब मिला। वही दो बैंक खातों से 94 हजार रूपये निकाले लिए गए। जा चुके है। इस सम्बन्ध थाना सतरिख पर आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया। जांच में जुटी स्वाट/सर्विलांस टीम व थाना सतरिख पुलिस ने धर्मेद्र प्रताप पुत्र हरी सिंह निवासी 304 भौवापुर हसनपुर डिपो थाना कौशाम्बी जनपद गाजियाबाद को गिरफ्तार किया और इसके कब्जे से 7 चोरी का मोबाइल, 3 आधार कार्ड, 3 ड्राइविंग लाइसेंस, 5 मोबाइल सिम, एक पैन कार्ड, एक एटीएम कार्ड, एक मेट्रो कार्ड, घटना में प्रयुक्त एक लैपटॉप एवं चार पहिया वाहन नम्बर बरामद किया गया। अभियुक्त के एक साथी प्रिन्स कुमार की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया है। अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह लोग योजना बनाकर स्कूलों, कालेजों में परीक्षा देने आए लोगों के स्कूटी की डिग्गी से पर्श, मोबाइल, विभिन्न कार्डों आदि की चोरी कर लेते है। इसके उपरान्त मोबाइल में लगे सिमकार्डों के माध्यम से एटीएम कार्ड से सम्बन्धित बैंक खाते में रजिस्ट्रर्ड मोबाइल नम्बर से बैको को टेक्सट मैसेज कर एटीएम कार्ड का नया पिन, पासवर्ड नम्बर जनरेट कर उनके खाते से पैसों की निकासी, खरीदारी कर लेते है। कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर प्राप्त किये गये मोबाइल सिम के माध्यम से आधार कार्ड व डीएल आदि बनवा रखे है जिसका प्रयोग भिन्न-भिन्न शहरों में घटना को अंजाम देने के लिए रूकने आदि के लिए प्रयोग करते है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular