अवधनामा संवाददाता
नकलविहीन एवं कोविड प्रोटोकाॅल में परीक्षा कराये जाने का कुलपति ने दिया निर्देश
अयोध्या(Ayodhya)। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह ने बाराबंकी जनपद के दो महाविद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा में बीए तृतीय वर्ष समाज शास्त्र विषय की हो रही प्रथम पाली की परीक्षा में कुलपति ने मुंशी रघुनन्दन प्रसाद सरदार पटेल महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बाराबंकी के केन्द्र में परीक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। कोविड प्रोटोकाॅल एवं शुचिता के साथ परीक्षा कराने का निर्देश प्रदान किया। परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी कैमरा सुचारू पाया गया। वही दूसरी ओर श्री गंगा मेमोरियल गल्र्स डिग्री कालेज पैसार, बाराबंकी के केन्द्र का भी कुलपति प्रो0 सिंह ने परीक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। परीक्षा कक्ष में जाकर कुलपति ने छात्रों से संवाद किया। कोविड प्रोटोकाॅल में परीक्षा होती हुई पाई गई। कुलपति ने दोनों केन्द्रों को प्रदेश शासन के निर्देश क्रम में नकलविहीन परीक्षा के साथ कोविड-19 के नियमों का पालन कड़ाई के साथ कराने का निर्देश दिया। दोनों केन्द्रों पर परीक्षा नकलविहीन पाई गई। कोविड के नियमों का पालन सख्ती के साथ किया जा रहा है। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने परीक्षा नियंत्रक उमानाथ के हवाले से बताया कि सभी केन्द्रों की सीसीटीवी कैमरें से निगरानी की जा रही है। विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक संवेदशील केन्द्रों पर जाकर नकलविहीन परीक्षा संपादित करा रहे है। शासन के निर्देश क्रम में कोविड प्रोटोकाॅल का कड़ाई से अनुपालन कराया जा रहा है। मुख्य परीक्षा दो पालियों में सात जनपदों के 383 केन्द्रों पर 22 जुलाई से हो रही है। इसके लिए 18 नोडल केन्द्र बनाये गये है। परीक्षा की शुचिता के लिए विश्वविद्यालय के कंट्रोल रूम द्वारा केन्द्रों की बराबर निगरानी की जा रही है।
Also read