अवधनामा संवाददाता
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह ने अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर कौटिल्य प्रशासनिक भवन में शनिवार को आयोजन के पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में कुलपति ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री ने योग को विश्वभर में प्रसिद्धि दिलाई है। जब कोविड-19 महामारी में पूरी दूनियां इसकी चपेट में थी तब योग आन्तरिक शक्ति का एक बड़ा स्त्रोत बनकर उभरा है। बैठक में कुलपति ने बताया कि योग के प्रति लोगों में उत्साह देखते हुए विश्वविद्यालय में अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर भव्य आयोजन किया जाना है। बैठक में कुलपति ने योग दिवस को ध्यान में रखते हुए आयोजन के पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया और तैयारियों को अंतिम रूप देने का निर्देश प्रदान किया। बैठक में शारीरिक शिक्षा, खेल योगिक विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो0 एस0एस0 मिश्र, वित्त अधिकारी प्रो0 चयन कुमार मिश्र, कुलसचिव उमानाथ सहित योग विज्ञान विभाग के शिक्षक अनुराग सोनी, गायत्री व आलोक तिवारी उपस्थित रहे।
Also read