कुलपति ने विशेष सचल दल के साथ परीक्षा केन्द्रों का किया मुआयना

0
168

 

अवधनामा संवाददाता

परीक्षा ड्यूटी में लगे शिक्षकों का पारिश्रमिक भुगतान सीधे खाते मेंः कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह
सचल दल की तलाशी अभियान में चार परीक्षार्थी नकल करते धरे गए
अयोध्या। डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की बीए, बीएससी, बीकाॅम भाग-दो, तीन व बीएससी एग्रीकल्चर सेमेस्टर की द्वितीय पाली की परीक्षा में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह ने गुरूवार को अपराह्न सुल्तानपुर जनपद के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का मुआयना किया। पं0 सत्य नारायण द्विवेदी पीजी कालेज दोस्तपुर परीक्षा केन्द्र पर कुलपति ने परीक्षा नियंत्रक उमानाथ व तीन विशेष सचलदल के साथ परीक्षार्थियों की सघन तलाशी कराई। इसके अतिरिक्त केन्द्र के सीसीटीवी कैमरें के संचालन का बारीकी से जायजा लिया। निरीक्षण के उपरांत कुलपति व अधिकारियों ने नवयुग पीजी कालेज, रतनपुर बारी के परीक्षा केन्द्र पर औचक निरीक्षण किया। परीक्षा कक्ष में लगे शिक्षकों से जानकारी प्राप्त करते हुए कक्ष में पर्याप्त रोशनी न पाए जाने पर शीघ्र दुरूस्त कराया। निरीक्षण के दौरान कुलपति ने आगे से परीक्षा कक्ष में पर्याप्त रोशनी व पंखा चालू हालत में रखने की हिदायत दी।
 परीक्षा केन्द्रों की तलाशी अभियान के क्रम में कुलपति प्रो0 सिंह ने विश्वनाथ पीजी कालेज, कलान का दौरा किया। वहां परीक्षा कक्षों के सीटिंग प्लान के साथ दो परीक्षार्थियों के बीच दूरी रखने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त पं0 राम चरित्र पीजी कालेज, पड़ेला का भी जायजा लिया। इस दौरा केन्द्र पर सायं 3 बजे से 6 बजे तक सम्पन्न हुई परीक्षा का सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग का बारीकी से मुआयना किया। निरीक्षण के दौरान कुलपति प्रो0 सिंह ने सभी केन्द्राध्यक्षों से कहा कि परीक्षा की शुचिता को बनाये रखने में सहयोग करें। इसमें कोताही बर्दाश्त नही की जायेगी। उन्होंने कहा कि नकलविहीन परीक्षा कराना प्रदेश सरकार की प्रथम प्राथमिकता है। इसके साथ समझौता नही किया जायेगा। केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान कुलपति ने शिक्षकों के उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया। केन्द्राध्यक्षों से कहा कि परीक्षा के दिनों में कक्ष निरीक्षकों की पंजिका में उपस्थिति जरूर कराये। अब इनका पारिश्रमिक भुगतान खाते में किया जायेगा।विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि विश्वविद्यालय की दोनों पालियों की परीक्षा में 29 हजार 219 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल रहे जिसमें 945 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा में सचल दल ने बाबा बरूआदास पीजी कालेज जलालपुर, अम्बेडकरनगर में बीकाॅम भाग दो की परीक्षा में चार छात्रों को अनुचित साधन का प्रयोग करते पकड़ा। इन परीक्षार्थियों पर विश्वविद्यालय नियमानुसार कार्यवाही की गई है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह के निरीक्षण के दौरान परीक्षा नियत्रंक उमानाथ, अधिष्ठात छात्र कल्याण प्रो0 नीलम पाठक, डाॅ0 शैलेन्द्र सिंह, डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, डाॅ0 दिव्या वर्मा, डाॅ0 सुमन लाल, इंजीनियर नितेश दीक्षित, इजीनियर अनुराग सिंह सहित अन्य शामिल रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here