Sunday, August 10, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAyodhyaकुलपति ने चयनित गांवों का निरीक्षण कर जागरूकता अभियान का लिया जायजा

कुलपति ने चयनित गांवों का निरीक्षण कर जागरूकता अभियान का लिया जायजा

Vice Chancellor inspected selected villages and took stock of awareness campaign
अवधनामा संवाददाता

दर्जनों टीमों ने कोविड टीका के सम्बन्ध जनमानस को किया जागरूक

अयोध्या। (Ayodhya) कोविड-19 से बचाव के लिए पूरे देश टीका उत्सव के तहत वृहद टीकाकरण जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह के दिशा-निर्देशन में विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के शिक्षकों, अधिकारियों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा  सघन टीकाकरण जागरूकता अभियान ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया जा रहा है। इस अभियान के दूसरे दिन  विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह ने प्रातः 09 बजे नगर के रेतिया मोहल्ला का औचक निरीक्षण किया। जनसंचार एवं पत्रकारिता द्वारा रेतिया क्षेत्र में शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने कोविड-19 से बचाव के लिए लोगों को कोविड टीका के लिए प्रेरित किया। कुलपति ने वहां के निवासियों से कहा कि जीवन की सुरक्षा के साथ परिवार की सुरक्षा अति आवश्यक है।
इसलिए 45 वर्ष से अधिक आयु के लोग प्राथमिक केन्द्र पर पहुॅच कर टीका जरूर लगवा ले। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कोविड की दूसरी लहर चल रही है। इस महामारी से बचाव के लिए केन्द्र सरकार वृहद स्तर पर टीकाकरण जागरूकता अभियान चला रही है। इस अभियान का अधिक से अधिक फायदा उठाकर अपने को एवं अन्य को भी टीकारकरण के लिए प्रेरित करे। कुलपति प्रो0 सिंह रेतिया मोहल्ला में एक अभिभावक की तरह पेश आये। उन्होंने वहा के निवासियों एवं दुकानदारों से कहा कि घर हो या बाहर हमेशा मास्क लगाये एवं थोड़े-थोड़े अंतराल पर हाथ धोते रहे। लोगों की टीका के सम्बन्ध में कुछ भ्रांतियों को कुलपति ने दूर किया और कहा कि मैंने स्वयं टीका लगवाया है और आपके के बीच स्वस्थ्य खड़ा हॅू। उन्होंने कहा कि कोविड के टीका लगने से आपके शरीर में संक्रमण से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता विकसित होगी। जिससे आप अन्य संक्रमण से भी बच सकते है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular