Tuesday, May 13, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAyodhyaकुलपति ने 162 छात्र-छात्राओं को बांटे टैबलेट 

कुलपति ने 162 छात्र-छात्राओं को बांटे टैबलेट 

 

 

अवधनामा संवाददाता

कुमारगंज -अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में राज्य सरकार की स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना के अतंर्गत टैबलेट का वितरण किया गया। कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने कुल 162 छात्र-छात्राओं को टैबलेट दिया। हाथों में टैबलेट देखकर छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई।
              विश्वविद्यालय परिसर स्थित मुख्य क्रीड़ा मैदान में टैबलेट लेने के लिए छात्र-छात्राओं की लंबी कतारें लग गईं। इस दौरान कुलपति डा. बिजेंद्र ने बीएससी कृषि के 120, उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय के 29 व सामुद्यिक विज्ञान महाविद्यालय की 13 छात्राओं को टैबलेट दिया। टैबलेट पाने वालों में सभी छात्र-छात्राएं बीएससी अंतिम वर्ष के हैं। राज्य सरकार की युवा सशक्तीकरण योजना की प्रशंसा करते हुए कुलपति ने कहा कि टैबलेट के वितरण से डिजिटल इंडिया को बढ़ावा मिलेगा साथ ही बच्चे इसका प्रयोग पढ़ाई के साथ अन्य जगहों पर कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि छात्र कल्याण अधिष्ठाता, सभी महाविद्यालयों के सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण व नोडल अधिकारी डिजीशक्ति सभी छात्रों को टैबलेट दिलाने के लिए प्रयासरत हैं। कार्यक्रम का आयोजन छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा. डी.नियोगी द्वारा किया गया। इस मौके पर विवि के कुलसचिव डा.पी.एस प्रमाणिक, कुलपति के सचिव डा. जसवंत सिंह, सह अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा.एस.पी सिंह, सुरक्षा अधिकारी आर. के. सिंह, डा. जे.पी सिंह, डा.संजय पाठक, डा. एस.के. वर्मा, डा. उमेश चंद्रा, डा. साधना सिंह, डा. विभा परिहार, डा. समीर, डा. पंकज चौधरी, पंकज सिंह, अंशुमान शुक्ला सहित अन्य लोगों का योगदान सराहनीय रहा।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular