दिनेश पंकज मथुरा। राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय की कुलाधिपति के निर्देश के क्रम में कल दिनांक 28 मार्च 2025 को सुबह प्रातः 7:00 से उत्तर प्रदेश पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गो अनुसंधान संस्थान, मथुरा के कुलपति प्रोफेसर अरुण कुमार मदान के निर्देशन में अधिष्ठाता पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय प्रोफेसर विकास पाठक की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से 25 छात्रों द्वारा साइकिल यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा।
विश्वविद्यालय की जन संपर्क अधिकारी, प्रोफेसर देश दीपक सिंह ने बताया कि सामाजिक जागरूकता साइकिल यात्रा प्रभारी छात्र कल्याण, डॉ. रजनीश सिरोही की देखरेख में मथुरा जनपद के अडिग गांव में पहुंचकर, राजकीय भारतीय इंटर कॉलेज के छात्रों एवं ग्राम वासियों को विभिन्न विषयों जैसे- दहेज उन्मूलन, नशा मुक्ति तथा पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों पर जागरूक करने का कार्य करते हुए आगे बढ़ेगी।
इसके बाद साइकिल यात्रा श्री गिरिराज जी महाराज के डांग घाट मंदिर में दर्शन करेगी तथा वहां उपस्थित लोगों से बीच सामाजिक विषयों पर चर्चा करेगी। इसके बाद बरसाना मार्ग पर स्थित पलसो ग्राम सभा में ग्राम वासियों के साथ चर्चा करते हुए, अजनोक गांव पहुंचेगी, जहां वेटरनरी विश्वविद्यालय द्वारा एक पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा । इसके साथ ही विश्वविद्यालय के महिला अध्ययन केंद्र द्वारा प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । साइकिल यात्रा बरसाना में श्री राधा रानी मंदिर में दर्शन करेगी तथा रात्रि में वही विश्राम करेगी।
29 मार्च को साइकिल यात्रा, श्री जी इंटरनेशनल स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर, दद्दी गांव पहुंचेगी । जहां दूसरी पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन तथा विश्वविद्यालय महिला अध्ययन केंद्र द्वारा छात्राओं को के मध्य जागरूकता अभियान चलाया जाएगा । साइकिल यात्रा छटीकरा स्थित श्री गरुड़ गोविंद धाम मंदिर में दर्शन करने के उपरांत। वहां के श्रद्धालुओं के बीच जागरूक करते हुए, श्री वृंदावन धाम की परिक्रमा करते हुए, श्री आशानंद गौशाला पहुंचेगी।
उसके बाद स्टेट बैंक चौराहा, कचहरी के रास्ते विश्वविद्यालय परिसर पहुंचेगी। उपरोक्त साइकिल यात्रा एवं जागरूकता कार्यक्रम को व्यवस्थित ढंग से पूर्ण करने हेतु, अधिष्ठाता, पशु चिकित्सा संकाय की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के अधिकारियों द्वारा, जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर रूट चार्ट तैयार कर, उसका भ्रमण तथा निरीक्षण कर, तैयारी पूर्ण कर ली गई है।