Friday, May 16, 2025
spot_img
HomeItawaकमला देवी कुशवाह की पुण्य स्मृति में वयोवृद्ध वरिष्ठ पत्रकार नरेश भदौरिया...

कमला देवी कुशवाह की पुण्य स्मृति में वयोवृद्ध वरिष्ठ पत्रकार नरेश भदौरिया को किया गया सम्मानित

अवधनामा संवाददाता

सामाजिक संस्था समाज उत्थान समिति इटावा का सराहनीय कदम:
45 महिलाओं और पुरुषों को भी वस्त्र वितरित करके उन्हें सम्मानित किया गया

इटावा। निष्पक्ष और निर्भीक लेखन के कारण पत्रकारिता जगत में उत्कृष्ट छवि रखने वाले तेजतर्रार वयोवृद्ध वरिष्ठ पत्रकार नरेश भदौरिया को इटावा के पत्रकारों ने सामूहिक रूप से सम्मानित किया।उन्हें बेबांक पत्रकारिता के प्रेरणा स्रोत मार्गदर्शक श्री भदौरिया से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया गया।
शनिवार को कस्बे के गिरधारीपुरा स्थित श्रीनाथ मैरिज होम में संचालित वृद्धाश्रम में सामाजिक संस्था समाज उत्थान समिति इटावा द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान वयोवृद्ध वरिष्ठ पत्रकार नरेश भदौरिया को सम्मानित किया गया।
समाज उत्थान समिति के संरक्षक पूर्व डीजी (कस्टम और एक्साइज,भारत सरकार)/पूर्व सलाहकार विश्व बैंक वी.के. सिंह कुशवाह(IRS) की माँ स्व० श्रीमती कमला देवी कुशवाह संरक्षिका समाज उत्थान समिति की पुण्य स्मृति में आज इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के आयोजक समाजसेवी हरीशंकर पटेल के प्रयास से जनपद के वरिष्ठ पत्रकार महेन्द्र सिंह चौहान,गणेश ज्ञानार्थी,सुभाष त्रिपाठी,गुलशन कुमार, देवेश शास्त्री,सोहम यादव,संजय सक्सैना, सुधीर मिश्रा इस कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे।श्री नरेश भदौरिया के पत्रकरिता के क्षेत्र के विशेष योगदान के बारे उपस्थित वरिष्ठ पत्रकारों में विस्तार से लोगो को बताया एवं श्री नरेश भदौरिया का स्नेह प्राप्त करने में सफल रहे।पत्रकारिता जगत में अनोखी छवि रखने वाले वयोवृद्ध वरिष्ठ पत्रकार नरेश भदौरिया को मार्ल्यापण,पगड़ी,प्रतीक चिह्न और वस्त्र सहित अन्य उपयोगी वस्त्र देकर सम्मानित किया।साथ ही,वहां निवास करने वाली 45 महिलाओं और पुरुषों को वस्त्र वितरित करके उन्हें सम्मानित किया गया।इससे पहले, कार्यक्रम की शुरुआत में दीप प्रज्ज्वलित किया गया और संगठन की संरक्षिका रहीं स्व.कमला देवी कुशवाह के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।इसके बाद मंच पर मौजूद जनों का बैज अलंकारण किया गया।
ज्ञातव्य हो कि करीब 84 वर्षीय वयोवृद्ध वरिष्ठ पत्रकार नरेश भदौरिया ने हिंदी पत्रकारिता जगत में अपनी बेबांक लेखनी के माध्यम से वर्ष 1970 से समाज में एक नई ऊर्जा का संचार किया था।श्री भदौरिया ने दैनिक देशधर्म, दिनरात,दैनिक सवेरा,दैनिक जागरण (मेरठ संस्करण)सहित कई दैनिक/साप्ताहिक समाचारपत्रों/पत्रिकाओं आदि और सैकड़ों लेख प्रकाशित करके अपना योगदान दिया है और अपने सुस्पष्ट समाचार लेखन के कारण पाठकों को जनपद में होने वाली प्रत्येक गतिविधि से रूबरू कराया था।कार्यक्रम को सफल बनाने में अमित मिश्रा,आशीष बाजपेयी,अमित यादव रौली,अजय बाथम,तनुज श्रीवास्तव, बबलू यादव,विजयेन्द्र तिमोरी, शिवांग तिमोरी,शाकिर अली,विष्णु राठौर,शिवम शुक्ला,बृजेश पोरवाल आदि का विशेष योगदान रहा।इस कार्यक्रम का संचालन अनिल दीक्षित ने किया।
अंत में कार्यक्रम के सयोंजक हरीशंकर पटेल अध्यक्ष समाज उत्थान समिति एवं उनके पदाधिकारियो रमेश चन्द्र राजपूत, अशोक राजपूत,संजीव राजपूत,अमरेन्द्र राजपूत ने उपस्थित वरिष्ठ पत्रकारों एवं लोगो को कार्यक्रम के सम्मलित होने एवं सफल बनाने के किये धन्यबाद ज्ञापित किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular