वेस्टीज मार्केटिंग ने पेश किए वीस्लिम शेक के नए और बेहतर फ्लेवर

0
233

 

अब आम और वनीला के फ्लेवर में उपलब्ध हैं वीस्लिम शेक

नई दिल्ली: भारत की अग्रणी घरेलू डायरेक्ट सेलिंग कंपनी वेस्टीज मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड ने अपने वेस्टीज वीस्लिम शेक के नए वनीला फ्लेवर और बेहतरीन आम फ्लेवर को पेश करने का एलान किया है। मौजूदा हेल्दी सप्लीमेंट्स की श्रेणी में इन उत्पादों को जोड़ा गया है।

इस भागमभाग वाली दुनिया में स्वयं को स्वस्थ रखना और उचित प्रकार से पोषण प्राप्त करना बहुत जरूरी है। हालांकि, अक्सर हम खानपान की गलत आदतों, आलसभरी लाइफस्टाइल और तनाव में फंसे रहते हैं, जिससे मोटापा और इससे संबंधित अन्य समस्याएं होने लगती हैं। आज की दुनिया में मोटापा तेजी से बढ़ रहा है और इसलिए यह ज्यादा जरूरी है कि हम अपने वजन को नियंत्रित रखें। 2019 से 2021 के बीच देश में हुए नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे के मुताबिक, इस समय हर चार में से एक व्यक्ति मोटापे का शिकार है। यह स्थिति निसंदेह चिंता बढ़ाने वाली है।

अक्सर अस्वास्थ्यकर भोजन करने, शारीरिक गतिविधियां नहीं करने और सही से नींद नहीं लेने के कारण मोटापे की समस्या होती है। इन सभी कारणों से न केवल वजन बढ़ने की समस्या होती है, बल्कि दिल की बीमारियों, डायबिटीज, जोड़ों के दर्द और अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का खतरा भी बढ़ जाता है। मोटापे को दूर रखने और अपने वजन को नियंत्रित रखने के लिए नियमित रूप से शारीरिक गतिविधियां करना, संतुलित आहार लेना और एक्टिव लाइफस्टाइल का पालन करना जरूरी है। ये सब बातें वैसे तो सुनने में आसान लगती हैं, लेकिन कुछ लोगों के लिए इनका पालन कर पाना बहुत मुश्किल हो जाता है। लोगों को अपना वजन नियंत्रित रखने में मदद करने के लक्ष्य के साथ वेस्टीज ने अपना वेट मैनेजमेंट प्रोग्राम ‘मिशन स्लिमपॉसिबल’ पेश किया है। यह लोगों की लाइफस्टाइल में आसानी से फिट हो जाने वाला प्रोग्राम है। इसे लोगों के व्यस्त शेड्यूल, खानपान की आदतों और आसान शारीरिक गतिविधियों के हिसाब से तैयार किया गया है।

इस आसान वेट मैनेजमेंट प्रोग्राम के तहत वेस्टीज ने स्वादिष्ट एवं पोषण से भरपूर वीस्लिम शेक पेश किया है, जिसमें बेहतरीन आम फ्लेवर और नया वनीला फ्लेवर उपलब्ध कराया गया है। यह लो-कैलोरी शेक है, जिससे शरीर को किसी अतिरिक्त फैट एवं कैलोरी के बिना ही पूरा पोषण मिलता है। वजन कम करने या नियंत्रित रखने की कोशिश कर रहे लोगों के लिए यह आदर्श है। यह पूरी सहूलियत के साथ स्वास्थ्यपूर्ण तरीके से वजन नियंत्रित करने के लक्ष्य में मदद करेगा। इसे हाई प्रोटीन और फाइबर सोर्स के साथ तैयार किया गया है। बेहतरीन आम फ्लेवर और नए वनीला फ्लेवर के साथ इस शेक को इस तरह तैयार किया गया है, जिससे लोगों को पेट भरा हुआ अनुभव हो और जंक फूड की जरूरत महसूस न हो। साथ ही उन्हें स्वाद से कोई समझौता भी नहीं करना पड़ता है।

इस लॉन्चिंग के मौके पर वेस्टीज मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री गौतम बाली ने कहा, ‘वेस्टीज में हमारी टीम लगातार ऐसे प्रोडक्ट तैयार करने के लिए प्रयासरत रहती है, जो आज के दौर के लोगों की वेलनेस की जरूरतों को पूरा कर सकें। संपूर्ण स्वास्थ्य की बात हो तो अपने शरीर का ध्यान रखना सबसे जरूरी है। सही वजन बनाए रखने के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है। पूरी सहूलियत के साथ जरूरी पोषण प्रदान करने के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए हमारे वेट मैनेजमेंट शेक के दो नए फ्लेवर पेश करने की हमें खुशी है। वीस्लिम शेक के नए वनीला और बेहतरीन आम फ्लेवर को इस तरह तैयार किया गया है, जिससे लोग स्वाद को लेकर अपनी चाहत से समझौता किए बिना ही वेलनेस और वेट मैनेजमेंट की राह पर आगे बढ़ सकें।’

वीस्लिम शेक की हर सर्विंग में 9 ग्राम प्रोटीन, 3.35 ग्राम फाइबरऔर पीडीसीएएएस वैल्यू #1 है। साथ ही इसमें 20 जरूरी विटामिन एवं मिनरल्स हैं। इसे बहुत सावधानी के साथ मेटाबॉलिज्म को बढ़ानेऔर स्टेमिना एवं एंड्यूरेंस बढ़ानेके लिए तैयार किया गया है। साथ ही यह शेक पेट को भरा हुआ अनुभव कराता है और पेट की सेहत को भी फायदा पहुंचाता है। स्वादिष्ट आम और वनीला फ्लेवर के आने से वीस्लिम शेक ऐसे लोगों को स्वादिष्ट और पोषण से भरा विकल्प देंगा,जो हेल्दी वेट मैनेजमेंट सॉल्यूशन तलाश रहे हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here