Tuesday, March 4, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurनए जिनालय में विराजेंगे अति प्राचीन बडे बाबा आदिनाथ भगवान

नए जिनालय में विराजेंगे अति प्राचीन बडे बाबा आदिनाथ भगवान

अवधनामा संवाददाता

बडे मंदिर में वेदिका विराजमान हेतु पुण्र्याजक परिवारों को मिला मुनिश्री का आशीर्वाद
 
ललितपुर। नगर के अति प्राचीन दिगम्बर जैन बडा मंदिर में विराजित बडे बाबा आदिनाथ भगवान अब नए जिनालय में विराजमान होगे। आज प्रात:काल निर्यापक श्रमण मुनिपुंगव सुधासागर महाराज के सानिध्य में नए जिनालय में बडे वावा के मंदिर एवं वेदिका पुण्र्याजकों का चयन किया जिन्हें जैन पंचायत द्वारा सम्मानित कर पुण्य की अनुमोदना की गई। मुनिश्री के सानिध्य में बडे बाबा का अभिषेक शान्तिधारा पुण्र्याजकों परिवार द्वारा की गई इसके उपरान्त धर्म सभा को सम्बोधित करते हुए मुनि श्री ने जैन दर्शन में जिनालय निर्माण के सौभाग्य को असीम पुण्य का कारण बताया उन्होने कहा मंदिर निर्माण और वेदिका पुण्र्याजन से कई पीढियां गौरवान्वित होती है। धर्मसभा का शुभारम्भ समाज श्रेष्ठियों ने आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के चित्र अनावरण एवं दीपप्रज्जवलन से किया। व्रहमचारी मनोज भईया ने आदिनाथ बडे बाबा के मंदिर निर्माण में मुनि श्री का सानिध्य और मार्गदर्शन मिलना गौरव की बात बताई और कहा अब वह दिन दूर नहीं जव बडे बाबा नए जिनालय में भक्तों को दर्शन देंगे।
मण्डलायुक्त गोयल ने क्षेत्रपाल मंदिर में लिया मुनिश्री से आशीष
झांसी मण्डल आयुक्त संजय गोयल ने अपने प्रवास के दौरान क्षेत्रपाल मंदिर पहुचकर अभिनंदन नाथ भगवान के दर्शन किए इसके उपरान्त मुनि श्री सुधासागर महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद ग्रहण किया। इस मौके पर मण्डलायुक्त के साथ अपर जिलाधिकारी लवकुश त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी मु.अवेश, क्षेत्राधिकारी सदर राय के अतिरिक्त अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजद रहे।
श्रावक संस्कार शिविर में आज पहुचेगे  शिविरार्थी
आज से प्रारम्भ होने वाले पर्वराज पर्यूषण पर्व पर मुनिश्री सुधासागर महाराज के सानिध्य में लगने वाले 29 वे श्रावक संस्कार शिविर में सम्मलित होने के लिए शिविरार्थी आज 30 अगस्त को ललितपुर पहुचने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। नगर में आने वाले शिविरार्थियों के ठहराव के स्थलों की सभी व्यवस्थाए पूरी कर ली गई हैं व्यवस्थाओं को अंजाम देने के लिए विद्यासागर व्यायामशाला जैन मिलन मुख्य शाखा, जैन मिलन सिविल लाइन, जैन एम्बुलेंस सेवा समिति, मित्र मण्डल, मंगलवार भक्ताम्मर मण्डल के स्वयंसेवक सक्रिय योगदान दे रहे हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular