Monday, August 11, 2025
spot_img
HomeMarqueeवर्मी कंपोस्टिंग शॉर्ट टर्म कोर्स का समापन संपन्न

वर्मी कंपोस्टिंग शॉर्ट टर्म कोर्स का समापन संपन्न

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज : जंतु विज्ञान विभाग ,सी एम पी ,कॉलेज, प्रयागराज में वर्मी कल्चरिंग एवं वर्मी कंपोस्ट बायो वेस्ट नामक शॉर्ट टर्म कोर्स का समापन बुधवार को सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। इस कार्यक्रम में डॉक्टर अंबरीश यादव ,असिस्टेंट प्रोफेसर, कृषि विभाग, इंटीग्रल यूनिवर्सिटी ,लखनऊ ने अपने व्याख्यान में कार्बनिक खेती तथा रासायनिक वैज्ञानिक खेती को संतुलित रूप से अपनाने की बात कही। इसके बाद का व्याख्यान डॉक्टर पल्लवी राय, असिस्टेंट प्रोफेसर , वनस्पति विज्ञान विभाग ,सी एम पी कॉलेज प्रयागराज ने वर्मी कंपोस्ट बनाने की पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी । व्याख्यान की अगली श्रृंखला में डॉक्टर मनोज कुमार सिंह , डॉक्टर जे पी सिंह ,डॉ नवीन शर्मा क्रमशः वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केंद्र ,कौशांबी ने वर्मी कंपोस्ट की प्रायोगिक तौर पर बनाने की पूरी जानकारी दी। इसी क्रम में श्री ऊधो सिंह ,कृषक ने अपने अनुभव साझा किये। इसी क्रम में डॉक्टर डी प्रसाद तथा डॉ अर्चना उदय सिंह, प्रधान वैज्ञानिक ,सूत्रकृमि विभाग, आई ए आर आई नई दिल्ली ने सूत्रकृमि व उनसे होने वाली हानियों के साथ आई ए आर आई संस्थान की पूरी जानकारी उपलब्ध कराई।
इस कार्यक्रम में डॉ विनीता जायसवाल ,असिस्टेंट प्रोफेसर ,जंतु विज्ञान विभाग , सी एम पी कॉलेज प्रयागराज ने वर्मी कंपोस्ट की उपयोगिता तथा डॉ डी स्वरूप, पशु वैज्ञानिक, के वी के ,मैनपुरी में पशुधन उत्पादन की वर्मी कंपोस्ट में उपयोगिता की चर्चा की। अगला व्याख्यान डॉक्टर नौशाद आलम, वरिष्ठ वैज्ञानिक ,कृषि प्रसार ने वर्मी कंपोस्ट की मार्केटिंग की पूरी जानकारी दी। अगला व्याख्यान श्री आदित्य शर्मा तथा कुमारी अनुराधा यादव ने क्रमशः वर्मिवास बनाने का तरीका व उपयोगिता तथा वर्मी कंपोस्ट की नई तकनीकों पर चर्चा की।
इसी क्रम में डॉ शशिकांत त्रिपाठी तथा डॉ मनोज कुमार सिंह ,असिस्टेंट प्रोफेसर ,मृदा विज्ञान एवं उद्यान विज्ञान ,कुलभास्कर आश्रम पीजी कॉलेज, प्रयागराज में कंपोस्ट व नाडेप कंपोस्ट पिट को तैयार करने का प्रयोगात्मक विधि को बताया और प्रदर्शित कर सिखाया।
उसी कार्यक्रम में अगला व्याख्यान डॉ विभा मिश्रा ,प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर ,एम एस एम ई,प्रयागराज का हुआ। डॉ मिश्रा ने वर्मी कंपोस्टिंग व अन्य कृषि विकास से संबंधित कौशल तथा स्वरोजगार के कोर्सेज को करने के उपरांत वित्त कैसे उपलब्ध हो , इसकी पूरी जानकारी उपलब्ध कराई।
इस समापन कार्यक्रम में सभी का स्वागत डॉक्टर हेमलता पंत,उप समन्वयक ,वर्मी कंपोस्ट कोर्स तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ ज्योति वर्मा ,समन्वयक , वर्मी कंपोस्ट कोर्स प्रयागराज ने किया । इस कार्यक्रम के बाद इस कोर्स की परीक्षा कराई गई ।इस कार्यक्रम में कुल 36 विद्यार्थी प्रतिभाग किए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular