Sunday, August 31, 2025
spot_img
HomeMarqueeप्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के 48फीसदी लाभार्थियों के सत्यापन का काम पूरा

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के 48फीसदी लाभार्थियों के सत्यापन का काम पूरा

विकास विभाग में इस समय प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों के सत्यापन और फैमिली आई डी जारी करने का काम तेजी से चल रहा है। सत्यापन के लिए डेट लाइन 31जुलाई निर्धारित है।

प्रगति की समीक्षा रोज हो रही है। बुधवार को सभी खंड विकास अधिकारियों ने ग्राम पंचायत अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रगति की समीक्षा की। जनपद में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अन्तर्गत आवेदन करने वाले लाभार्थियों में से 48फीसदी लाभार्थियों के सत्यापन का काम पूरा हो गया है।

अमेठी में खंड विकास अधिकारी बृजेश कुमार सिंह ने बुधवार को अपराह्न तीन बजे ग्राम पंचायत अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रगति की समीक्षा की। यहां 62फीसदी लाभार्थियों का सत्यापन हो चुका है।1100डाटा सत्यापन को अवशेष हैं। फैमिली आई डी की प्रगति संतोषजनक नहीं है।

बैठक में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अनुराग यादव,पवन कुमार यादव, सुरेश चंद्र यादव, संदीप जायसवाल, विपिन तिवारी, अखिलेश तिवारी, हेमा सिंह, कीर्ति सिंह, नेहा सिंह,पटल सहायक सिकंदर आदि मौजूद रहे।

खंड विकास अधिकारी रतन सिंह ने शाहगढ़ और भादर विकास खंड में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अन्तर्गत चल रहे सत्यापन के काम की प्रगति की समीक्षा की।भादर में प्रगति 70फीसदी और शाहगढ़ में 60फीसदी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular