अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/बीजपुर | एनटीपीसी के रिहंद स्टेशन में 31 अक्टूबर से 6 नवंबर तक भ्रष्टचार मुक्त भारत- विकसित भारत थीम पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को एनटीपीसी रिहंद परिसर स्थित कर्मचारी विकास केंद्र में वेंडर मीट का आयोजन किया गया जिसमे 100 से भी अधिक वेंडर्स ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित मुख्य महाप्रबंधक (रिहंद) ए के चट्टोपाध्याय ने परंपरागत ढंग से किया | कार्यक्रम के दौरान अपर महाप्रबंधक (सी एंड एम) कोशी चांडी ने गणमान्य अतिथियों एवं सभागार मे उपस्थित लोंगों का स्वागत किया | साथ ही उप महाप्रबंधक (परियोजना) एससी श्रीवास्तव ने लोगों को सतर्कता के बारे में जागरूक किया |
कार्यक्रम की अगली कड़ी में सी एंड एम विभाग की ओर से उर्वी ने ई-टेंडरिंग; जेम (GeM) (सरकारी ई-बाज़ार) और एनटीपीसी जेपनिक पोर्टल,
भारत सरकार के ई-प्रोक्योरमेंट साइट और उसके नवीनतम अपडेसन से संबन्धित जानकारियों पर प्रस्तुति दी ।
इसी के साथ वीपीजी- कवास से रितेश, एमएस टीम्स द्वारा जुड़ कर वेंडर्स भुगतान विषय पर अपनी प्रस्तुति दी। तत्पश्चात कार्यक्रम में खुले मंच का भी आयोजन किया गया जिसमें वेंडर्स नें अपने-अपने सवाल सामने रखे। सभागार में उपस्थित सभी लोगों को उद्बोधन करते हुये परियोजना प्रमुख (रिहंद) एके चट्टोपाध्याय ने कहा कि वेंडर्स एक रूप से हमारे बिज़नस पार्टनर की तरह हैं और हम एक दूसरे के पूरक हैं |
कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाप्रबंधकगण, अपर महाप्रबंधकगण, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षगण एवं सभी इंजीनियर इंचार्ज उपस्थित रहे | कार्यक्रम का संचालन उप महाप्रबंधक (एफ़जीडी) अनुराग सिंह ने किया | कार्यक्रम का संयोजन सी एंड एम विभाग ने किया |
Also read